इंदौर
स्वच्छता अभियान को लेकर जन जागरण रैली का आयोजन हुआ
नरेंद्र बागोराइंदौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर द्वारा 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर एवं जयहिंद स्वतंत्र स्काउट एवं गाईड ग्रुप के तत्वाधान में के अंतर्गत रविवार को पूर्वी क्षेत्र बंगाली चैराहा की अनेक काॅलोनियां में स्वच्छता संबंधीत जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसमंे बड़ी संख्या में स्काउट एवं गाइड के बच्चंे हाथांे में स्वच्छता से संबंधित पोस्टर, बैनर व नारे लगाकर अपना संदेश दे रहे थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांवेर क्षेत्र के विधायक डाॅ. राजेश सोनकर एवं अध्यक्षता वरिष्ठ पार्षद श्रीमति आशा होलासराय सोनी ने की, विशेष अतिथि भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के अध्यक्ष भंवर शर्मा वार्ड 41 के पार्षद प्रणव मंडल, जिला सचिव दिलीप मेहता, होलासराय सोनी थे।
मुख्य अतिथि श्री सोनकर ने उपस्थित स्काउट गाइड को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से जनसेवा करने का जज्बा उत्पन्न होता है, स्काउट द्वारा त्यौहारो पर यातायात व्यवस्था, मंदिरो में सेवाकार्य, शिविरो मे माध्यम से स्काउट गाइड प्रत्येक नागरिक को जागरूक करे, शहर को साफ सुथरा, स्वच्छ बनाने में सहयोग करे, कचरा डस्टबीन में माध्यम से जमा करे, कचरा गाडियों में ही डाले और अपने संबोेधन में उन्होने कहा कि मै भी अपने वि़द्यार्थी जीवन में स्काउट रहा हूं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद आशा सोनी ने की स्काउट गाइड की जन सेवा एक सराहनीय सेवा है, स्वच्छता अभियान को लेकर स्काउट गाइड द्वारा जो जन जागरण रैली निकाली जा रही है उसमे निश्चत ही जागरूकता आयेगी। जिला संघ अध्यक्ष भंवर शर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड सप्ताह के दौरान पूरे लिये में स्वच्छता का प्रचार प्रसार रैलियों के माध्यम से किया जा रहा है। कल भी देपालपुर में स्वच्छता की रैली निकाली जायेगी। रैली को हरी झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि सर्वश्री विधायक राजेश सोनकर, पार्षद आशा सोनी, प्रवण मंडल, भंवर शर्मा, दिलिप मेहता, अनिल बागोरा द्वारा रैली को रवाना किया। रैली का संचालन ग्रुप लीडर तेजकुमार सिलावट ने किया। अतिथियों का स्पागत स्काउट परंपरा अनुसार स्कार्फ पहनाकर तेजकुमार सिलावट, अनिल बागोरा, अनिल देशमुख, बंटी परमार, धर्मेंन्द्र बारिया, ललित सिलावट, बंशी पुरोहित रिया मोहिते ने किया।
इस अवसर पर जिला संघ हेड क्वार्टर कमिश्नर संजय मालवीय, अनवर हुसैन, जिला सहसचिव राजेश नरगेर, मुकुल दुबे, रोहित वर्मा नागर जी, ललित सिलावट विशेष रूप से मौजूद थे। अतिथियों का आभार जयहिंद स्वतंत्र स्काउट गाइड अध्यक्ष अनील बागोरा, तेजकुमार सिलावट ने माना।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-नरेंद्र बागोरा ✍
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Ayush Paliwal
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...