इंदौर

पालीवाल समाज 15 अगस्त को करेगा प्रतिभाओं को सम्मानित

Sunil Paliwal
पालीवाल समाज 15 अगस्त को करेगा प्रतिभाओं को सम्मानित
पालीवाल समाज 15 अगस्त को करेगा प्रतिभाओं को सम्मानित

इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर सर्वश्री शिक्षा मंत्री अनिल दवे, सहमंत्री श्याम दवे, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य पुरूषोत्तम बागोरा ने पालीवाल वाणी को चर्चा में बताया कि प्रतिवर्षानुसार के भांति इस वर्ष भी पालीवाल समाज प्रतिभाशाली प्रतिभाओं, खेलकुद एवं अन्य विषयों पर देश-विदेश में समाज का नाम रोशन करने वालों को सम्मानित करते समय पालीवाल समाज गौराविन्त होगा।
शिक्षा मंत्री श्री अनिल दवे ने आगे बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 वीं, 12 वीं एवं सीबीएसई दोनों वर्ग के छात्र-छात्रओं के टापर को अलग-अलग श्रेणी का माना गया है। 15 अगस्त 2017 को राष्ट्रीय पर्व पर परम्परानुसार सिनियर सिटीजन का सम्मान के समय समस्त कार्यकारिणी पूर्ण रूप से शिक्षा मंत्री के साथ कदमताल करती हुई दिखाई देगी।
पालीवाल वाणी को शिक्षा मंत्री श्री अनिल दवे ने आगे बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के छात्र-छात्रओं के आवेदन पत्र श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल धर्मशाला, 42 जूना तुकोगंज इंदौर आफिस कार्यलाय समय दोपहर 3 से 8 बजे के बीच जमा कराये जा सकते है।

आयोजन को सफल बनाने की अपील

पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर से सर्वश्री मुकेश उपाध्याय, मदन बागोरा, पुरूषोत्म बागोरा, सोहन पुरोहित, पुर्णाशंकर पुरोहित, देवकिशन पुरोहित, लेहरूलाल बागोरा, जमनालाल व्यास, नारायण दवे (दवे मेडिकल), पत्रकार गणेश राही, राजेन्द्र पुरोहित, सुनील जोशी, नरेन्द्र बागोरा, मनीष दवे, भाजपा नेता टीकम जोशी, राजु जोशी, भावेश दवे, श्री रामचंद्र दवे मित्र मंडल से विजय दवे, ललित दवे, भरत दवे, पालीवाल बजरंग मंडल से मनोज बागोरा, भैरू बागोरा, कैलाश दवे, हीरा दवे, मुकेश जोशी, कन्हैया व्यास, रवि व्यास, प्रमोद दवे, गोपाल दवे, घनश्याम दवे, कन्हैया जोशी, बबलू जोशी, सुरेश दवे, कैलाश पालीवाल, संतोष जोशी (संटु), पालीवाल सोश्यल ग्रुप से भंवरलाल पुरोहित,बाबु पुरोहित, ओम जोशी (नेताजी), भूरी पुरोहित, धनेश दवे, गोल्डी पुरोहित, अरविन्द दवे, पालीवाल वाणी समूह से सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, भोलाशंभु बागोरा, ललित पुरोहित, सोहन पुरोहित (कप्तान), धर्मेन्द्र पुरोहित, विनोद जोशी, पुलकित पुरोहित, मुकेश पुरोहित, मुकेश जोशी, ओम जोशी, ने आदि ने पालीवाल समाज बंधुओं से अपील की है कि आयोजन को सफल बनाकर समाज विकास में जनभागीदारी निभाये।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुनील पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Sunil paliwal
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News