देश-विदेश
कीव में अब कोई भारतीय नहीं, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
Paliwalwaniयूक्रेन. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि, उच्चस्तरीय बैठक में नवीन की मौत को लेकर प्रधानमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि, भारतीयों की तत्काल वापसी के लिए हमने रूस और यूक्रेन के राजदूतों से आज फिर बात की. अब तक 12 हजार यानी करीब 60% भारतीय यूक्रेन से निकल चुके हैं. कीव में अब कोई भारतीय नागरिक नहीं बचा है.
अगले तीन दिनों में 26 उड़ानें
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृगंला ने बताया है कि बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा अगले तीन दिनों के लिए 26 उड़ानें तैयार की गई हैं, जो भारतीयों को वहां से निकालेंगी. उन्होंने कहा है कि पोलैंड और स्लोवाक रिपब्लिक के एयरपोर्ट का भी इस्तेमाल किया जाएगा.