देश-विदेश

युवती ने उसी शख्स से शादी कर ली है, जिसने उसके चेहरे पर एसिड फेंका

Paliwalwani
युवती ने उसी शख्स से शादी कर ली है, जिसने उसके चेहरे पर एसिड फेंका
युवती ने उसी शख्स से शादी कर ली है, जिसने उसके चेहरे पर एसिड फेंका

तुर्की :  एक युवती ने उसी शख्स से शादी कर ली है, जिसने उसके चेहरे पर एसिड फेंका था. एसिड हादसे के कारण युवती को आंखों से बहुत कम 30 प्रतिशत ही दिखाई देता है. युवती 20 साल की है. उसका नाम बेरफिन ओजेक है. बेरफिन ने एक्स बॉयफ्रेंड कासिम ओजन सेल्‍टिक  से शादी की है, जो 23 साल का है.   

कासिम ने बेरफिन पर एसिड फेंका : बेरफिन और कासिम का रिलेशनशिप 2019 में खत्म हुआ था. दोनों के अलग होने के बाद कासिम ने बेरफिन पर एसिड फेंका था. एसिड फेंकने से पहले कासिम से कहा था कि अगर वो उसकी नहीं हो सकती, तो किसी की नहीं हो सकती. 

शिकायत वापस लेने पर सहमति जताई : डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, जब युवती बच गई और उसके बताया कि उसका पूर्व प्रेमी हमलावर था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इस दौरान युवक को एहसास हुआ और वो लगातार युवती से माफी मांगता रहा. उसने युवती के पास माफी के कई मैसेज किए. इसके बाद बेरफिन ने मामले में कुछ समय के लिए अपनी शिकायत वापस लेने पर सहमति जताई.   

सोशल मीडिया पर आलोचना होने लगी : युवती की सोशल मीडिया पर आलोचना होने लगी. उसके बाद बेरफिन को एहसास हुआ कि वो गलत थी और फिर उसने अपने वकील से शिकायत बहाल करने के लिए कहा. इसके बाद मामले में युवक कासिम को 13 साल 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, कोविड नियमों के चलते कानून में बदलाव के कारण उसे जेल से बाहर आने की अनुमति मिल गई. 

रिहाई के बाद दिया शादी का प्रस्ताव :  अपनी रिहाई के तुरंत बाद युवक कासिम ने बेरफिन को शादी का प्रस्ताव दिया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया. इसके बाद शादी की तारीख तय हुई और युवती ने इस महीने की शुरुआत में उससे शादी कर ली. शादी के बारे में बात करते हुए बेरफिन के पिता यासर ओजेक (Yasar Ozek)ने कहा, "बिना बताए शादी कर ली. मैंने उसके लिए सालों तक संघर्ष किया है. अब सब बेकार चला गया."

एसिड फेंकने वाले युवक से की शादी (तस्वीर: सोशल मीडिया)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News