देश-विदेश

छात्र ने स्कूल में खुद को बम से उड़ाया : मृतक राइफल शूटिंग का शौकीन था

Paliwalwani
छात्र ने स्कूल में खुद को बम से उड़ाया : मृतक राइफल शूटिंग का शौकीन था
छात्र ने स्कूल में खुद को बम से उड़ाया : मृतक राइफल शूटिंग का शौकीन था

रूस : तास समाचार एजेंसी ने कहा है कि धमाका रूसी राजधानी से 105 किलोमीटर दूर सर्पुखोव में ऑर्थोडॉक्स व्लादिचनी कॉन्वेंट से जुड़े एक स्कूल में हुआ. वह सुबह की प्रार्थना के दौरान हमले की योजना बना रहा था, लेकिन मठ के प्रवेश द्वार पर उसका विस्फोटक उपकरण फट गया. मॉस्को के पास एक ऑर्थोडॉक्स स्कूल में एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से कई लोग घायल हो गए हैं. रूसी अधिकारियों को संदेह है कि एक 18 वर्षीय पूर्व छात्र ने घर के बने उपकरण का उपयोग करके इमारतों के बाहर खुद को उड़ा लिया था.

रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 105 किलोमीटर दूर एक स्कूल में छात्र ने खुद को बम से उड़ा लिया है. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त उसके आसपास कई दूसरे स्टूडेंट्स भी मौजूद थे. इनमें से 8 घायल बताए गए हैं, एक की हालत गंभीर है. खुद को बम से उड़ाने वाले स्टूडेंट की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. रूस की होम मिनिस्ट्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मारे गए छात्र के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए छात्र का अपने कुछ साथियों से विवाद चल रहा था. वो मॉर्निंग प्रेयर्स के दौरान हमला करना चाहता था ताकि ज्यादा नुकसान हो. लेकिन बम स्कूल के गेट पर ही फट गया. कुछ समय पहले मई में 19 साल के एक युवक ने कजान स्कूल में फायरिंग की थी. इसमें 9 स्टूडेंट्स मारे गए थे. रूस की होम मिनिस्ट्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. मंत्रालय ने शुरुआती बयान में कहा था कि हमलावर छात्र गंभीर रूप से घायल है, उसके दोनों पैर खराब हो चुके हैं. लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है मृतक छात्र राइफल शूटिंग का शौकीन था. उसे स्कूल के कुछ दूसरे स्टूडेंट्स और टीचर्स पसंद नहीं करते थे. इसी वजह से कई बार उसे परेशान भी किया जाता था. हालांकि, उसका रवैया बेहद दोस्ताना और शांत बताया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News