देश-विदेश

प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले - दुश्मन हमें आजमाने की कोशिश न करें : नतीजे बहुत खतरनाक होंगे

Paliwalwani
प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले - दुश्मन हमें आजमाने की कोशिश न करें : नतीजे बहुत खतरनाक होंगे
प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले - दुश्मन हमें आजमाने की कोशिश न करें : नतीजे बहुत खतरनाक होंगे

इजराइल और हमास की जंग का आज 11वां दिन है। इजराइली फौज जमीनी कार्रवाई की तैयारी पूरी कर चुकी है और उसे सरकार से हरी झंडी का इंतजार है। इसके पहले सोमवार को इजराइल की संसद (नीसेट) का स्पेशल सेशन हुआ।

इसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के अलावा हिजबुल्ला और ईरान को भी वॉर्निंग दी। कहा- हमास से जंग वास्तव में अंधेरे और उजाले के बीच युद्ध की तरह है। हम अपने दुश्मनों से सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि वो इजराइल को आजमाने की गलती न करें। नतीजे बहुत गंभीर होंगे।

गाजा में 254 लोग और मारे गए

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने गाजा गवर्नमेंट प्रेस ऑफिस के हवाले से बताया कि रविवार और सोमवार के दरमियान गाजा में 254 लोग मारे गए। अब तक कुल 2808 लोग मारे जा चुके हैं। 10 हजार 850 लोग घायल हैं। मारे गए लोगों में 60% महिलाएं और बच्चे हैं।

हमारा वजूद दांव पर है

इजराइली संसद का शीत सत्र सोमवार को शुरू हुआ। चंद मिनिट बाद ही अलर्ट सायरन बजने लगे। इस वक्त एक महिला सांसद बोल रहीं थीं। उन्होंने स्पीच बंद की और इसके फौरन बाद सभी सांसद और प्रधानमंत्री बंकरनुमा रूम्स में चले गए। कुछ देर बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई। नेतन्याहू ने भाषण दिया।

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा- हमारे देश को आजादी मिले 75 साल हो चुके हैं, लेकिन लगता ऐसा है, जैसे आज भी हम आजादी की जंग ही लड़ रहे हैं। मैं देश से कहना चाहता हूं कि यह हमारे वजूद की जंग है और हम इसे जीतकर रहेंगे।

संसद में नेतन्याहू ने एक अहम कबूलनामा किया। कहा- इसमें कोई दो राय नहीं कि हमसे गलतियां हुई हैं और इनकी वजह से हमास 7 अक्टूबर का हमला कर पाया। इस मामले की जांच चल रही है। हमास दुनिया के लिए भी खतरा है। अब ईरान की शह पर हिजबुल्ला भी हमले कर रहा है। मैं इन सभी से सिर्फ इतना कहूंगा कि हमें आजमाने की गलती न करें, बहुत खतरनाक नतीजे होंगे।

गाजा को कोई राहत नहीं मिलेगी

इजराइल के एनर्जी मिनिस्टर कात्ज ने सोमवार को कहा- UN को ये भी देखना चाहिए कि हमला हमारे देश पर हुआ है। हमास तो गाजा में जो राहत सामग्री पहुंचाई गई है, उसे भी चोरी कर रहा है। इसलिए हमने तय किया है कि अब वहां किसी तरह की मदद या राहत सामग्री नहीं पहुंचाई जाएगी। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि जब तक गाजा से हमास का सफाया नहीं हो जाता, तब तक वहां हमले नहीं रोके जाएंगे।

आज खाड़ी देशों की अहम मीटिंग

खाड़ी देशों के संगठन गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल (GCC) की मंगलवार को एक अहम मीटिंग मस्कट में होगी। इजराइल और हमास की जंग के बीच यह मीटिंग ओमान ने बुलाई है। सऊदी अरब के फॉरेन मिनिस्टर प्रिंस फैसल बिन फरहान कुवैत से सीधे मस्कट पहुंचेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News