देश-विदेश

राष्ट्रपति चुनाव : शिवपाल और ओपी राजभर ने तो खुलकर की बगावत, क्या पल्‍लवी पटेल ने दिया अखिलेश का साथ, पढ़ें जवाब

Pushplata
राष्ट्रपति चुनाव : शिवपाल और ओपी राजभर ने तो खुलकर की बगावत, क्या पल्‍लवी पटेल ने दिया अखिलेश का साथ, पढ़ें जवाब
राष्ट्रपति चुनाव : शिवपाल और ओपी राजभर ने तो खुलकर की बगावत, क्या पल्‍लवी पटेल ने दिया अखिलेश का साथ, पढ़ें जवाब

देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हो चुका, नतीजे 21 जुलाई को आएंगे। इस चुनाव में विपक्ष पूरी तरह से एकजुट नहीं दिखा। कई विपक्षी गठबंधन की पार्टियां, सत्ता पक्ष यानि कि एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोट डालते नजर आए। कई जगहों पर विपक्षी पार्टियों के विधायकों ने भी बगावत की।

इस चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा इस बार यूपी के विपक्षी गठबंधन की चर्चा रही। सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कुनबे और अपनी सहयोगी पार्टियों को ही संभाल नहीं पाए। के साथ-साथ ओपी राजभर भी यशवंत सिन्हा को छोड़ मुर्मू को सपोर्ट करते दिखे। इतना ही नहीं सपा के कुछ विधायकों की बगावत की भी खबर है। इसी बीच सपा की एक और सहयोगी पार्टी अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल से वोटिंग को लेकर जब सवाल पूछा गया तो वो सीधे-सीधे जवाब देती नहीं दिखीं।

सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल से जब राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो एक विचारधारा को लेकर चल रही हैं और उन्होंने उसी आधार पर वोट दिया है। मतलब पटेल ने सिन्हा या मुर्मू को वोट दिया, सपा के साथ रहीं या बीजेपी के साथ गईं? इसे लेकर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा। उन्होंने कहा- “मैं ये मानती हूं कि मेरा अपना वोट है और मैं एक विचारधार से जुड़ी हुई हूं और मैं उसी पर काम करती हूं।”

वहीं पल्लवी पटेल से जब ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उनके बारे में कुछ नहीं कह सकती हैं। इसके बाद जब उनसे उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने फिर से घुमा फिराकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वो अपनी विचारधारा के साथ ही जाएंगीं।

बता दें कि पल्लवी पटेल, अनुप्रिया पटेल की बहन हैं, जो अभी मोदी सरकार में मंत्री हैं। अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल, योगी सरकार में मंत्री हैं।पारिवारिक विवाद के कारण दोनों बहनों ने अपनी अलग-अलग पार्टी बना रखी है। इसी साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले पल्लवी पटेल की पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन किया था और सिराथू से बीजेपी के बड़े नेता केशव प्रसाद मौर्य को पल्लवी पटेल ने मात दी थी।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News