देश-विदेश
Petrol Diesel Price : भारत के इस शहर में 33.38 रुपये सस्ता मिल रहा है पेट्रोल, डीजल मात्र 77.13 रुपये प्रति लीटर
Paliwalwaniइंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए जहां उत्तर प्रदेश के नोएडा में 95.51 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में 116.34 रुपये देने होंगे। सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है और सबसे महंगा श्रीगंगानगर में। पोर्ट ब्लेयर में डीजल जहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है तो श्रीगंगानगर में 100.53 रुपये। दोनों शहरों इसके बीच का अंतर 33 .38 रुपये प्रति लीटर का है।दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?
कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है। बता दें, केन्द्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद से यूपी सहित 23 राज्य और केन्द्र शासित ने भी अपने हिस्से के वैट में कटौती की थी, जिसके बाद कीमतें इन राज्यों में 12 रुपये से अधिक घट गई थी।