देश-विदेश
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर निया शर्मा ने कही ये बात..
22 September 2021 02:03 PM Paliwalwani
ऐक्ट्रेस निया शर्मा ने कोरोना महामारी के बीच बहुत काम खोया। लेकिन उन्होंने कभी इसकी शिकायत नहीं की। वह इसी आस में रहीं कि एक न एक दिन सब ठीक होगा। लेकिन निया शर्मा को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनी। निया सिद्धार्थ को निजी तौर पर नहीं जानती थीं, लेकिन उनकी अचानक मौत की खबर ने ऐक्ट्रेस को बुरी तरह झकझोर दिया।
हम किसके पीछे भाग रहे हैं? शोहरत का क्या मतलब?'
निया शर्मा ने बताया कि वह एक रियलिटी शो (बिग बॉस ओटीटी) में एक दिन के लिए गई थीं। बाहर आने पर वह यह सोचकर ऐक्साइटेड थीं कि शो में उनका स्टिंट कमाल का रहा, पर तभी उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला की खबर मिली। निया रोने लगीं। वह बोलीं, 'मुझे जोर का धक्का लगा। मैं 20 मिनट तक लगातार रोती रही। ऐसा लगा मानो दुनिया खत्म हो गई हो। मुझे नहीं पता कि वह किस बारे में था? हम किसके पीछे भाग रहे हैं? शोहरत का क्या मतलब है? इस तरह के सवालों से मेरा दिमाग फटा जा रहा था। उसे स्वीकार करना आसान नहीं था।'
किसी की मौत पर दो सेकंड का फेम पानी की कोशिश गलत'
निया शर्मा को यह बात बहुत खटकी कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के तुरंत बाद ही लोगों ने रिऐक्ट करना शुरू कर दिया। निया शर्मा का मानना है कि उसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, 'जिस इंसान की मृत्यु हो गई है, उसके करीबियों को शांति से शोक मनाने दो। किसी की मौत पर दो सेकंड का फेम पाने की कोशिश मत करो। मैं बात कर रही हूं कि किस तरह किसी की मौत को मीडिया में कवर किया जाता है। उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी।'
'सिद्धार्थ फेमस नहीं होता तो लोग इतनी परवाह करते?
निया ने आगे कहा, 'मैं सोचती हूं कि अगर वह एक फेमस ऐक्टर नहीं होता तो क्या लोग परवाह करते? क्या तब भी वो उसकी मौत के बारे में बातें करते? दुख की बात है कि सारी दुनिया, मीडिया और हम लोग इसी तरह चलते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला बहुत बड़े स्टार थे। उन्होंने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया और खूब शोहरत पाई। उनके लिए हर कोई रोया। हर कोई उन्हें कवर करना चाहता था, लेकिन इस चक्कर में कुछ चीजें हद से आगे बढ़ गईं। कई असंवेदनशील टिप्पणियां की गईं, जिनसे बचा जा सकता था। हमें खुद को बदलने और बेहतर होने की जरूरत है।'