देश-विदेश

नेपाल ने कोरोना संक्रमित भारतीय पर्यटकों की एंट्री पर लगाई रोक

Paliwalwani
नेपाल ने कोरोना संक्रमित भारतीय पर्यटकों की एंट्री पर लगाई रोक
नेपाल ने कोरोना संक्रमित भारतीय पर्यटकों की एंट्री पर लगाई रोक

नेपाल : नेपाल ने जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए भारतीय पर्यटकों के अपने देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है. 4 भारतीय पर्यटकों में घातक कोविड-19 संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें भारत वापस भेज दिया गया है. हिमालयी देश ने अपने यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण यह कदम उठाया. 

4 भारतीय नागरिक संक्रमित पाए गए

भारत के चार पर्यटक पश्चिमी नेपाल के बैताडी जिले में झूलाघाट सीमा बिंदु के माध्यम से नेपाल में दाखिल हुए थे. बैताडी में स्वास्थ्य कार्यालय के सूचना अधिकारी बिपिन लेखक ने बताया कि चार भारतीय नागरिक संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें स्वदेश वापस जाने के लिए कहा गया. बिपिन लेखकने कहा हमने भारतीयों की कोविड-19 जांच को भी तेज कर दिया है.

भारत में संक्रमितों की संख्या 4,41,74,650 

उन्होंने कहा कि भारत से आए कई नेपाली नागरिक कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन भारतीय पर्यटकों को देश में प्रवेश करने से रोक दिया गया है, जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण है. बैताडी जिले में कोरोना वायरस का जोखिम बहुत अधिक है, क्योंकि इसकी सीमाएं भारत के साथ लगती हैं. जिले में अभी 31 मामले उपचाराधीन हैं. मंगलवार को अद्यतन किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,74,650 हो गई है. आंकड़ों में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,772 पर पहुंच गई है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News