देश-विदेश

G7 सम्मलेन : यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार जेलेंस्की से मिले PM मोदी, युद्ध को सुलझाने के लिए जो बन सकेगा वो करेंगे

Paliwalwani
G7 सम्मलेन : यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार जेलेंस्की से मिले PM मोदी, युद्ध को सुलझाने के लिए जो बन सकेगा वो करेंगे
G7 सम्मलेन : यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार जेलेंस्की से मिले PM मोदी, युद्ध को सुलझाने के लिए जो बन सकेगा वो करेंगे

देश. हिरोशिमा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ चर्चा की. यह बैठक एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई क्योंकि पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की बातचीत थी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर बैठक की खबर साझा करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति @ZelenskyyUa के साथ बातचीत की."

रूस - यूक्रेन युद्ध दुनिया के लिए एक बड़ा मसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध को दुनिया के लिए एक बड़ा मसला बताया. उन्होंने कहा कि इस युद्ध से पूरी दुनिया प्रभावित है. यह सिर्फ एक मुद्दा नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था, राजनीति और मानवता का बड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और वे खुद इस युद्ध को सुलझाने के लिए जो बन सकेगा.. करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन उनके लिए मानवता का मुद्दा है.

प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन देशों के दौरे की शुरुआत करते हुए पिछले दिन हिरोशिमा पहुंचे, जिसमें वार्षिक G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे शामिल हैं. G7 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की उपस्थिति प्रभावशाली समूह की वर्तमान अध्यक्ष जापान द्वारा दिए गए निमंत्रण का परिणाम थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News