देश-विदेश
14 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग : जान बचाने के चक्कर में 4 की मौत, 20 से ज्यादा लापता
paliwalwaniवैलेंसिया : स्पेन के वैलेंसिया में आगजनी की खबर सामने आई है. जहां एक बिल्डिंग को आग ने चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं बताया जा रहा है कि कई लोग लापता हैं. ये घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. सोशल मीडिया में आग का वीडिया वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबि कवैलेंसिया में एक 14 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. घटना की में कई 4 से 5 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 20 लोग लापता हैं. हादसे के दौरन बिल्डिंग में 350 लोग अपने घरों में फंस गए थे. आग से बचने के लिए लोगों ने कई मंजिल ऊपर से छलांग लगाई. जिससे वे नीचे बीछी मैट पर गिरे. इससे कई लोगों को बचा लिया गया.
इस आगजनी में इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं टीम ने लापता हुए लोगों के जिंदा बचने की संभावना कम बताई थी.
मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैलेंसिया में एक 14 मंजिला बिल्डिंग में आग गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे लगी थी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग लापता हैं. हादसे के दौरान बिल्डिंग में 350 लोग अपने घरों में फंस गए थे.