देश-विदेश

Elon Musk ने पेश किया पीएम मोदी के सामने स्टारलिंक प्लान

paliwalwani
Elon Musk ने पेश किया पीएम मोदी के सामने स्टारलिंक प्लान
Elon Musk ने पेश किया पीएम मोदी के सामने स्टारलिंक प्लान

वाशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वाशिंगटन में स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क से मुलाकात की। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने मस्क को अपने प्रशासन के नवगठित सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का प्रमुख चुना था। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच वार्ता के दौरान उनके 3 बच्चे मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों बच्चों को प्यार-दुलार किया और उन्हें गिफ्ट भी दिया। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और मस्क ने नवाचार, अंतरिक्ष अन्वेषण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सतत विकास में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। उनकी चर्चा में उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमिता और सुशासन में सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर भी चर्चा हुई। 

पीएम मोदी के साथ मस्क की मुलाकात के दौरान उनके तीन छोटे बच्चे भी ब्लेयर हाउस में मौजूद रहे। एलन मस्क ने भारत के सामने अपना स्टारलिंक प्लान भी पेश किया। अमेरिका का यह सहयोग भारत को ऊंची उड़ान भरने में सहयोग करेगा।

मस्क से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क के साथ बैठक के बाद ट्वीट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। 

वाशिंगटन डीसी में हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके प्रति वह भावुक हैं। मैंने सुधार और 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की।

अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विभिन्न द्विपक्षीय वार्ताओं के लिए वाशिंगटन पहुंचे हैं। मस्क से पहले उन्होंने अमेरिकी एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ भी वार्ता की। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी मौजूद थे।

राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की उपस्थिति में देश की आठवीं राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में शपथ ली थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News