देश-विदेश

चीन में कोरोना का कहर : शंघाई में लॉकडाउन के बाद एक दिन में तीन लोगों ने दम तोड़ा

Paliwalwani
चीन में कोरोना का कहर : शंघाई में लॉकडाउन के बाद एक दिन में तीन लोगों ने दम तोड़ा
चीन में कोरोना का कहर : शंघाई में लॉकडाउन के बाद एक दिन में तीन लोगों ने दम तोड़ा

शंघाई : आबादी के लिहाज से चीन का सबसे बड़ा शहर शंघाई इन दिनों कोरोना की तगड़ी मार झेल रहा है. रविवार को यहां तीन लोगों को मौत की पुष्टि की गई. स्थानीय प्रशासन का दावा है कि शहर में लगाए गए लॉकडाउन के बाद कोरोना की वजह से हुई ये पहली मौत है. हालांकि ‘जीरो डेथ’ के दावे पर सवाल भी उठते रहे हैं. बताया जा रहा है कि 2019 में वुहान में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद शंघाई चीन का अब तक का सबसे संक्रमित शहर बन गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ढाई करोड़ की आबादी वाले शंघाई की म्यूनिसपल गवर्नमेंट के मुताबिक, जिन लोगों की मौत हुई, उनमें दो महिलाएं और एक पुरुष है. महिलाओं की उम्र 89 और 91 साल जबकि पुरुष की उम्र 91 साल थी. इन लोगों को पहले से कई तरह की बीमारियां थीं, जिनमें हृदय रोग, डायबीटीज और हाई ब्लड प्रेशर शामिल हैं. इन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन भी नहीं लगवा रखी थी. बताया गया कि इन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद हालत गंभीर होती चली गई. बचाने के सभी प्रयास नाकाम हो गए.

बीबीसी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शंघाई के एक ही अस्पताल में एक हफ्ते के अंदर ही कम से कम 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से किसी ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. शंघाई के म्यूनिसिपल हेल्थ कमीशन ने रविवार को पिछले 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना के 3238 कन्फर्म केस मिलने की जानकारी दी. शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बिना लक्षणों वाले 21,582 केस पाए गए.

कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से सिर्फ शंघाई ही नहीं, चीन के बाकी तमाम शहरों में भी हालात बिगड़े हुए हैं. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के कम से कम 44 शहरों में पूरी तरह या आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. 1 मार्च के बाद से चीन के 31 प्रांतों में 3 लाख 20 हजार कोविड केस रिपोर्ट हो चुके हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News