Friday, 20 June 2025

देश-विदेश

Cheapest International Travelling Tips: सिर्फ 2000 रुपये प्रतिदिन खर्च कर घूमे 15 देश, जानिए कैसे

PALIWALWANI
Cheapest International Travelling Tips: सिर्फ 2000 रुपये प्रतिदिन खर्च कर घूमे 15 देश, जानिए कैसे
Cheapest International Travelling Tips: सिर्फ 2000 रुपये प्रतिदिन खर्च कर घूमे 15 देश, जानिए कैसे

Cheapest International Travel: शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिसे वर्ल्ड टूर करने की इच्छा न हो। मगर कई बार पैसों की कमी के कारण ये सपना साकार नहीं हो पाता। आज हम एक ऐसी महिला जिसका नाम फ्रीलांस लेखकलिडिया स्विंस्कोबस है की बात करने जा रहे हैं जिसने सिर्फ 2000 रुपये प्रतिदिन के खर्च पर 15 देशों का सफर किया। उसका ये सफर साल 2009 में शुरू हुआ और उसने इसके लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी।

9,000 डॉलर में घूमे 15 देश

फ्रीलांस लेखकलिडिया स्विंस्कोबस ने अपनी ये यात्रा साल 2009 में शुरू की थी वो भी अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर। उसने जब ये डिसाइड किया कि उसे वर्ल्ड टूर करना है तो उसके अकाउंट में सिर्फ 9,000 डॉलर थे। मगर उसने इसकी परवाह नहीं की और निकल पड़ी दुनिया घूमने। उसने कम पैसे में अलग-अलग देशों को एक्सपलोर किया और ये साबित कर दिया कि कम बजट में भी सपने साकार कि जा सकते हैं|

इन देशों की यात्रा कर चुकी हैं लिडिया

लिडिया ने एक पूरा साल एक देश से दूसरे देश की यात्रा में बिताया। द स्टैंडर्ड में उनके लेख के अनुसार, उन्होंने बोलीविया, मलेशिया, थाईलैंड और ब्राजील जैसी जगहों की यात्रा की। उन्होंने स्वीकार किया कि इतने सीमित बजट पर यात्रा करना थका देने वाला हो सकता है, लेकिन फिर भी यह इसके लायक है। आइए जान लेते हैं कि लिडिया ने कैसे कम बजट में 15 देशों की यात्रा की और अपने सपने को पूरा किया ताकि आप भी वर्ल्ड टूर कर अपनी इच्छा को पूरा कर सकें।

1. फैंसी और महंगे होटल छोड़ें

अगर आप कम बजट में वर्ल्ड टूर करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि महंगे और फैंसी होटलों को छोड़ छात्रावास और हॉस्टल को प्राथमिकता दें। लिडिया ने अपनी पोस्ट में कहा, “शयनगृह न केवल साथी साहसी लोगों के साथ कहानिया और सुझाव साझा करने की क्षमता प्रदान करते हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी जरूरी हैं।

2. बाहर का खाना खाने से करें परहेज

छुट्टी पर जाने वाले ज़्यादातर लोग खाना पकाने और सफाई से कुछ दिन की छुट्टी पाकर रोमांचित होते हैं। हालांकि, अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो लिडिया के अनुसार, बाहर का महंगा खाना खाने से परहेज करें।

3.पैदल सफर करने की आदत बनाएं

लिडिया ने कहा कि टैक्सियों पर निर्भर रहना आपकी यात्रा के पैसे को बरबाद करने का एक आसान तरीका है। हालांकि यह सुविधाजनक है, लेकिन यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। इसलिए, पैदल ही किसी नई जगह की खोज करें। वह याद करती हैं, इससे मैं सड़क पर चलते समय फिट और मजबूत बनी रही और मेरी वित्तीय स्थिति भी नियंत्रण में रही।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News