देश-विदेश

कश्मीर को लेकर Pakistan के आर्मी चीफ मुनीर ने हफ्ते भर पहले दिया था भड़काऊ भाषण, हिंदुओं के खिलाफ उगला था जहर

PALIWALWANI
कश्मीर को लेकर Pakistan के आर्मी चीफ मुनीर ने हफ्ते भर पहले दिया था भड़काऊ भाषण, हिंदुओं के खिलाफ उगला था जहर
कश्मीर को लेकर Pakistan के आर्मी चीफ मुनीर ने हफ्ते भर पहले दिया था भड़काऊ भाषण, हिंदुओं के खिलाफ उगला था जहर

Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए भयावह आतंकी हमले में अब तक कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। NIA समेत तमाम एजेंसियां इस आतंकी हमले की जांच में जुटी हुई हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली है। आतंकी हमले के बाद PAK के आर्मी चीफ आसिम मुनीर का एक बयान चर्चा में आ गया है जिसमें उन्होंने हाल ही में कश्मीर को अपने देश की जीवन रेखा बताया था।

आसिम मुनीर ने इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए 16 अप्रैल को कहा था, “यह हमारी jugular vein थी, है और रहेगी। हम इसे नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाइयों को भारत के कब्जे के खिलाफ उनकी इस लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ेंगे।”

मुनीर ने कहा था, “हमारा धर्म अलग है, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं, हमारी परंपराएं अलग हैं, हमारे विचार अलग हैं, हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं, यहीं से दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव रखी गई। हम दो राष्ट्र हैं, हम एक राष्ट्र नहीं हैं।”

मुनीर ने कहा था, “इसी वजह से, हमारे पूर्वजों ने इस देश को बनाने के लिए संघर्ष किया। हमारे पूर्वजों और हमने इस देश को बनाने लिए बहुत त्याग किया है, हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है।”

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा था, “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों कृपया पाकिस्तान की कहानी को न भूलें और अपनी अगली पीढ़ी को पाकिस्तान की यह कहानी सुनाना न भूलें, ताकि पाकिस्तान के साथ उनका रिश्ता कभी कमजोर न पड़े, चाहे वह तीसरी पीढ़ी हो, या चौथी पीढ़ी हो, या पांचवीं पीढ़ी हो, उन्हें पता हो कि पाकिस्तान उनके लिए क्या है।” मुनीर के इस भाषण के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी मौजूद थे।

इस आतंकी हमले को रक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान की हताशा के तौर पर देख रहे हैं। आतंकियों ने हमले को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया है। कश्मीर में इससे पहले पर्यटकों पर आखिरी हमला मई, 2024 में हुआ था और इसमेंका एक कपल गोलीबारी में घायल हो गया था। 2017 में आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस पर हमला किया था और 8 तीर्थ यात्रियों की हत्या कर दी थी। 

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) की सीनियर फेलो तहमीना रिजवी ने इसे पाकिस्तान द्वारा हताशा में रची गई नरसंहार की योजना बताया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की जान चली गई है। इसे जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे खतरनाक हमलों में से एक माना जा रहा है। यह आतंकी हमला मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब पहलगाम के बैसरन मैदान में सेना की वर्दी पहने आतंकवादियों के एक समूह ने पर्यटकों पर गोलियां चला दीं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News