देश-विदेश

सिंगापुर में 25,000 नए केस से हड़कंप, क्या फिर लौट रही महामारी? : देशवासियों को मास्क पहनने की सलाह

paliwalwani
सिंगापुर में 25,000 नए केस से हड़कंप, क्या फिर लौट रही महामारी? :  देशवासियों को मास्क पहनने की सलाह
सिंगापुर में 25,000 नए केस से हड़कंप, क्या फिर लौट रही महामारी? : देशवासियों को मास्क पहनने की सलाह

सिंगापुर. दक्षिण पूर्व एशियाई देश सिंगापुर (singapore) में कोरोना वायरस (corona virus) एक बार फिर से फैल रहा है। देश में 5 से 11 मई के दरमियान 25,900 से ज्यादा मामले (25,000 new cases) दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री (health minister) ओंग ये कुंग (ong ye kung) ने एक बार फिर से देशवासियों को मास्क (mask) पहनने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा हम नई लहर के शुरुआती हिस्से में हैं. यह लगातार बढ़ रही है. इसलिए मैं कहूंगा कि लहर अगले दो से चार हफ्तों में चरम पर पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी तरह के सामाजिक प्रतिबंध को लागू करने की योजना नहीं है. कोरोना एक ऐसी चीज है जिसके साथ हमें रहना होगा.

अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 5 से 11 मई 2024 के बीच कोरोना मामलों की संख्या 25,900 पहुंच गई, जो पिछले सप्ताह के 13,700 की तुलना में लगभग दोगुनी है. इस बीच रोजाना अस्पताल में भर्ती होने की संख्या एक हफ्ते पहले के 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गई. आईसीयू में प्रतिदिन आने वाले मामलों की औसत संख्या तीन है, जबकि पिछले सप्ताह यह दो थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल में जरूरी बेड बनाए रखने के लिए सार्वजनिक अस्पतालों को अपने गैर जरूरी वैकल्पिक सर्जरी के मामलों को कम करने को कहा गया है. इसके साथ ही उपयुक्त रोगियों को मोबाइल इनपेशेंट केयर एट होम के माध्यम से घर भेजने की सलाह दी गई है. यह सिंगापुर का वैकल्पिक इनपेशेंट मॉडल है, जो रोगियों को अस्पताल के वार्ड की जगह अपने घरों में भर्ती होने का विकल्प देता है.

सिंगापुर कितना तैयार?

स्वास्थ्य मंत्री ओंग ने गंभीर बीमारी के सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने पिछले 12 महीने में कोविड-19 वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक नहीं ली है, तो वे वैक्सीन अवश्य लें. ओंग ने कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों की संख्या एक बार दोगुनी हो जाती है, तो सिंगापुर में 500 मरीज होंगे, जिसे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली संभाल सकती है. अगर मामलों की संख्या दूसरी बार दोगुनी हो जाती है, तो 1,000 मरीज होंगे और यह अस्पतालों पर काफी बोझ होगा.

हम नई लहर के शुरुआती हिस्से में हैं : स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि यदि देश में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होती है तो इस हेल्थ सिस्टम की मदद से इसे संभाला जा सकता है. लेकिन यदि मामलों की संख्या चौगुनी होती है तो यह अस्पताल पर बोझ होगा. एक हजार बेड एक क्षेत्रीय अस्पताल के बराबर है. ऐसे में हेल्थ केयर सिस्टम आने वाले दिनों के लिए खुद को तैयार करना होगा. 

हालांकि, सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अभी किसी भी प्रकार के सामाजिक प्रतिबंध लगाने की योजना नहीं है. क्योंकि सिंगापुर में कोविड-19 को एक स्थानिक बीमारी के रूप में जाना जाता है. किसी तरह का सामाजिक प्रतिबंध लगाना अंतिम उपाय होगा. क्योंकि कोविड-19 एक ऐसी चीज है जिसके साथ हमें रहना होगा. हर साल हमें एक या दो लहर आ सकती है.

ग्लोबली अभी भी मुख्य रूप से COVID-19 का JN.1 वैरिएंट और इसके सब-वैरिएंट हैं. जिनमें KP.1 और KP.2 भी शामिल हैं. वर्तमान में सिंगापुर में दो-तिहाई से अधिक मामले KP.1 और KP.2 के दर्ज किए गए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News