Wednesday, 06 August 2025

स्वास्थ्य

अगर देर रात करते हैं भोजन, तो सेहत को होंगे ये गंभीर नुकसान

paliwalwani
अगर देर रात करते हैं भोजन, तो सेहत को होंगे ये गंभीर नुकसान
अगर देर रात करते हैं भोजन, तो सेहत को होंगे ये गंभीर नुकसान

बढ़ता है वजन : रात में शरीर का मेटाबौलिज्म दिन की अपेक्षा धीमा व कमजोर रहता है, जिस वजह से देर रात खाया गया खाना पचने में परेशानी आती है। इस वजह से रात में अधिक मात्रा में कैलोरी बर्न नहीं हो पाती और वजन बढ़ता है।

बढ़ता है ब्लड प्रेशर : कई जानकारों के अनुसार देर रात खाना खाने से ब्लड प्रेशर के साथ ही खून में शुगर का स्तर भी अधिक हो जाता है, जोकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है।

सोने में होती है परेशानी : एक रिपोर्ट के अनुसार देर रात स्नैक्स या खाना खाने से से स्लीप साइकल भी डिस्टर्ब होती है, जिससे गहरी नींद आने में समस्या हो सकती है। साथ ही गैस्ट्रिक समस्या भी हो सकती है, सो अलग।

चिड़चिड़ापन : अगर आप पर्याप्त मात्रा में सुकून की नींद नहीं ले पाते, तो इसका असर आपकी मानसिक सेहत पर भी पड़ता है। दिमाग को पर्याप्त आराम नहीं मिल पाता, नतीजतन चिड़चिड़ापन पैदा होता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News