स्वास्थ्य

Hair Care Tips: क्या आप भी है डैंड्रफ से परेशान, तो आपकी मदद करेंगे ये 5 उपाय

Paliwalwani
Hair Care Tips: क्या आप भी है डैंड्रफ से परेशान, तो आपकी मदद करेंगे ये 5 उपाय
Hair Care Tips: क्या आप भी है डैंड्रफ से परेशान, तो आपकी मदद करेंगे ये 5 उपाय

डैंड्रफ की परेशानी सिर्फ बड़ों और बुजुर्गों को नहीं होती बल्कि यह बच्चों को भी परेशान करती है। ड्रैंड्रफ की वजह से बच्चे बेहद परेशान रहते हैं और बार-बार सिर में खुजाते रहते हैं। ड्राई स्कैल्प होने से रूसी की समस्या बढ़ जाती है। सिर में पपड़ीनुमा पदार्थ जम जाता है, जिससे स्किन में खुजली भी हो सकती है और स्किन लाल भी हो जाती है।

डैंड्रफ का कारण: सिर में डैंड्रफ होने के कई कारण होते हैं जैसे साफ-सफाई में कमी, प्रदूषण, सिर की त्वचा में बढ़ता रूखापन और टीनएज में हार्मोन्स के स्तर में बदलाव बच्चों के सिर में डैंड्रफ का सबसे बड़ा कारण है। आपका बच्चा भी सिर में होने वाली डैंड्रफ से परेशान हैं तो उसका उपचार शैंपू से नहीं करें बल्कि घरेलू नुस्खों से करें। हार्ड शैंपू आपके बच्चे की स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कि डैंड्रफ का उपचार कैसे करें।

नींबू का रस करें इस्तेमाल: नींबू का रस बच्चों में होने वाली डैंड्रफ का सबसे बेहतरीन उपचार है। यह पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है और स्कैल्प से अतिरिक्त तेल निकालता है। इस उपाय को अपनाने के लिए आप 1-2 चम्मच नींबू का रस लें, उसमें 3 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और उसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इस पेस्ट को बालों पर 10-15 मिनट तक लगाएं। 15 मिनट बाद बालों को लाइट शैंपू से वॉश कर लें आपके बच्चे को डैंड्रफ से निजात मिलेगी।

एलोवेरा जेल लगाएं: डैंड्रफ से निजात दिलाने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा खुजली से निजात दिलाता है साथ ही डैंड्रफ का भी उपचार करता है। इसका इस्तेमाल करन के लिए एलोवेरा का तना लें और उसके गूदे को चम्मच से एक कटोरी में निकाल लें और इसे बच्चे के बालों में लगाएं। इसे लगाकर शावर कैप से ढक दें और एक घंटे के लिए छोड़ दें। एक घंटे बाद इसे गुनगुने पानी से वॉश कर लें।

मक्खन से मालिश: डैंड्रफ से निजात दिलाने में मक्खन बेहद असरदार है। मक्खन स्किन को पोषण देता है और बालों को कंडीशनिंग देने के साथ बालों की डैंड्रफ का भी उपचार करता है। दो से तीन चम्मच मक्खन को लेकर सिर की मसाज करें और उसे एक घंटा तक लगा रहने दें। एक घंटे बाद शैंपू कर लें।

नारियल तेल और शहद लगाएं: नारियल का तेल अपने औषधीय और उपचार के गुणों के लिए जाना जाता है जबकि शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो बालों के नैचुरल मॉइश्चराइजर को बरकरार रखते हैं, साथ ही बालों की चमक भी बनाएं रखता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बालों की लंबाई और मोटाई के हिसाब से एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और उसे स्कैल्प पर 20 मिनट तक लगाएं। 20 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News