स्वास्थ्य

Bad Breath Smell : मुंह की बदबू से होना पड़ता है शर्मिंदा?, सुबह-सुबह खा लें ये चीजें, दिनभर महकती रहेंगी सांसें

Pushplata
Bad Breath Smell : मुंह की बदबू से होना पड़ता है शर्मिंदा?, सुबह-सुबह खा लें ये चीजें, दिनभर महकती रहेंगी सांसें
Bad Breath Smell : मुंह की बदबू से होना पड़ता है शर्मिंदा?, सुबह-सुबह खा लें ये चीजें, दिनभर महकती रहेंगी सांसें

सांसों की बदबू या मुंह से दुर्गंध आना एक आम समस्या है। मेडिकल भाषा में इस समस्या को हैलिटोसिस कहा जाता है। वहीं, कई बार ये समस्या शर्मिंदगी का कारण बनने लगती है। ऐसे में अगर आप भी अक्सर सांसों से आने वाली दुर्गंध से परेशान रहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहें, जो इस समस्या से निजात पाने में मददगार हो सकती हैं।

सुबह-सुबह कर लें इन चीजों का सेवन

मुंह से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप रोज सुबह ब्रश करने के बाद कुछ खास चीजों का सेवन कर सकते हैं।

खट्टे फल

खट्टे फल जैसे संतरा, मौसंबी, अंगूर, नींबू आदि का सेवन मुंह में सलाइवा के उत्पादन को बढ़ा देता है। वहीं, सलाइवा मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को कम करने में मददगार मानी जाती है, जिससे बदबू की समस्या कम होने लगती है। इसके अलावा ये फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं। कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि शरीर में विटामिन सी की कमी होने के चलते भी मुंह से दुर्गंध आने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में भी इन फलों का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

दही

सुबह के समय दही का सेवन मुंह से आने वाली बदबू को कम करने में मददगार हो सकता है। दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स मुंह में बैक्टीरिया के बिगड़े संतुलन को ठीक कर बदबू को कम करने में असर दिखा सकते हैं। ऐसे में आप ब्रश करने के बाद सादे दही का सेवन कर सकते हैं।

नीम

नीम की पत्तियां चबाने से मुंह की बदबू को दूर करने में मदद मिल सकती है। नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह में बैक्टीरिया को खत्म करने में असर दिखाते हैं, जिससे बदबू नहीं आती है। ऐसे में आप सुबह-सुबह 4 से 5 नीम की पत्तियों को धोकर चबा सकते हैं।

लौंग

सुबह-सुबह दो लौंग खाने से दिनभर सांसों में ताजगी बनाए रखने में मदद मिल सकती है। लौंग में भी एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, तो दुर्गंध को कम करने में असर दिखाते हैं।

इलायची

इन सब से अलग आप 3-4 इलायची भी खा सकते हैं। हरी इलायची में कई सारे एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो आपके मुंह के बैक्‍टीरिया को जड़ से खत्‍म करने में सहायक हो सकते हैं और इस तरह सुबह-सुबह इलायची चबाने से आपको दिनभर महकती सांसें मिल सकती हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News