गुजरात

हमेशा हंसती रहने वाली रिवाबा जडेजा को क्यों आया गुस्सा?, शहीद स्थल पर हुआ विवाद, जानें क्या हुआ?

Pushplata
हमेशा हंसती रहने वाली रिवाबा जडेजा को क्यों आया गुस्सा?, शहीद स्थल पर हुआ विवाद, जानें क्या हुआ?
हमेशा हंसती रहने वाली रिवाबा जडेजा को क्यों आया गुस्सा?, शहीद स्थल पर हुआ विवाद, जानें क्या हुआ?

BJP MLA Rivaba Jadeja Gets Angry: मशहूर क्रिकेटर और टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर नार्थ से विधायक रिवाबा जडेजा पहली बार अपने गुस्से को लेक सुर्खियों में हैं। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी की सांसद पूनम माडम और मेयर बीना कोठारी को टिप्पणी करने पर फटकार लगा दी। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से बीजेपी की विधायक रिवाबा (Rivaba Jadeja) जडेजा पहली बार अपने गुस्से के लिए चर्चा में आ गई हैं। जामनगर में नगर निगम के एक कार्यक्रम के एक वीडियो में रिवाबा वहां की मेयर और स्थानीय सांसद पर गुस्सा करती हुई दिखाई देती हैं। जामनगर की लाखोटा झील पर ऐसा क्या हुआ? जिसके चलते हमेशा खुश रहने वाली रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को गुस्सा आ गया। खुद रिवाबा जडेजा ने इसकी वजह बताई है। रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने कहा है कि इस पूरे विवाद में जामनगर की मेयर का कोई लेना-देना नहीं है। जामनगर की सांसद पूनम माडम की टिप्पणी से उनके स्वाभिमान को चोट पहुंची तो उन्होंने मौके पर ही जवाब दे दिया। इस पूरे विवाद में मेयर बीच में आ रही थी। इसलिए उनसे उनकी कहासुनी हुई।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विवाद

जामनगर की लाखोटा झील पर मेरी माटी-मेरा देश का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन जामनगर नगर निगम की तरफ से किया गया था। इस कार्यक्रम में 10 बजे सभी लोग पहुंच गए थे। वीर शहीदों को श्रद्वांजलि कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के हिसाब से सबसे पहले सांसद पूनम माडम (Poonamben Maadam) ने माला से वीर शहीदों के स्मारक पर श्रद्वांजलि अर्पित की। इस दौरान वे चप्पल पहने रहीं। इसके बाद में जामनगर नार्थ से विधायक रिवाबा जडेजा ने स्मारक पर श्रद्वांजलि अर्पित की। तो रिवाबा ने अपनी चप्पल उतार कर गई। रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) के बाद नगर निगम के जो स्मारक पर गए थे। उन्होंने भी चप्पल उतारीं और फिर वे स्मारक पर गए और वीर शहीदों को नमन किया। रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) का कहना है कि यह तक कोई विवाद नहीं हुआ। कार्यक्रम चल रहा था। मैं सांसद पूनम माडम के पास खड़ी थी। तभी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी श्रद्वांजलि अर्पित करते वक्त चप्पल और जूते पहने रहते हैं। कुछ लोग जरूरत से ज्यादा स्मार्ट होते हैं। रिवाबा (Rivaba Jadeja) का कहना है कि पूनम माडम की यह टिप्पणी स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाली थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वे बोलीं कि मैंने मेयर बीना कोठारी के लिए कहा है। इसके बाद कोठारी बीच में आ गई तो मैंने कहा कि आपको जिसको बोलना है तो नाम लेकर बोलिए।

स्वाभिमान से समझौता नहीं

रिवाब जडेजा (Rivaba Jadeja) ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि का अपना-अपना तरीका होता है। मैंने एक एक्स्ट्रा तरीके से शहीदों काे सम्मान देने की कोशिश की। इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में पहुंचने पर दंडवत होकर प्रणाम किया था। यह कोई प्रोटोकॉल नहीं था, लेकिन सम्मान व्यक्त करने का अपना तरीका है। रिवाबा ने कहा कि उन्हें सांसद की टिप्पणी खराब लगी तो उन्होंने उसका वहीं पर विरोध किया, क्योंकि उन्हें मेरे ऊपर टिप्पणी की थी। रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने दोहराया कि इस विवाद में मेयर बीना कोठारी का कोई लेना-देना नहीं है। रिवाबा जडेजा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इसमें पार्टी मुझ पर कार्रवाई क्यों करेगी? मैंने क्या गलत किया है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। इस पूरे विवाद पर जहां रिवाबा ने अपनी बात विस्तार से रखी तो वहीं इस विवाद के मेयर बीना कोठारी थोड़ी नरम दिखीं। उन्होंने मीडिया से कहा कि यह बीजेपी परिवार का मामला है। इससे ज्यादा कुछ नहीं है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News