गुजरात
पालीवाल समाज ने कोरोना काल में एक दबंग समाजसेवी श्री भरत भाई बारैया को खो दिया : विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्वाजंलि
Sunil Paliwal-Anil Bagoraगुजरात । अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ के सचिव श्री राजेश कुमार पंडया एवं प्रचार मंत्री श्री जगदीश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज में कई ऐसे अदभूत समाजसेवी जमीन से जूड़े हुए है जिसकी कल्पना करना भी असंभव है। नोवल कोविड-19 संक्रमित वायरस महामारी की चपेट में आकर जब ऐसे जुझारू, दबंग युवा समाजसेवी की असामयिक मौत के समाचार समाजजनों को मिलते है तो बहुत ही बड़ा दुख और मन को पीड़ा पहुंचती है...जिसने समाज उत्थन के लिए संघर्ष किया हो...वो कोरोना काल के चक्र में फंस गया, समाज और दुनिया में अपनी बुलंद आवाज से पीड़ा हरने वाला व्यक्ति दिनांक 3 सितंबर 2020 को कोरोना बीमारी से हार गया....एक ऐसी पीड़ा है, जिसने भी सुना वो सन्न रहा गया....आप मूल गांव- सथरा, वर्तमान निवास-तलाजा, जिला-भावनगर (गुजरात) के भरतभाई बारैया पुत्र श्री नरभेरामभाई बारैया, अल्प आयु-47, गोत्र-मृदगल, का कोरोना महामारी में कोरोना से संक्रमित होकर दुःखद निधन हुआ है। भरतभाई तलाजा एपीएमसी के सेक्रेटरी के पद पर असीन थे। इस के चेयरमैन भी हमारे पालीवाल है और कुल आठ डायरेक्टर भी पालीवाल है। गुजरात में पालीवालो की सबसे ज्यादा जनसंख्या तलाजा तहसील में है और हमारे समाज के 95 प्रतिशत लोग खेती के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, इसलिये भरतभाई तलाजा मार्केटिंग यार्ड के सेक्रेटरी होने के नाते हमारे समाज को बहुत मददरूप होते थे। आप के पिताजी नरभेरामभाई भी भारतीय किसान संघ के तलाजा तहसील के अध्यक्ष रहे है और रामजन्म भूमि आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी। भरतभाई बारैया के निधन से समग्र पालीवाल समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। अखिल भारतीय पालीवाल महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय लक्ष्मी पालीवाल, संगठन मंत्री पुष्पा पालीवाल-उदयपुर, निकिता पालीवाल, पालीवाल ब्राह्मण विचार मंच, दिनेश पालीवाल, अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष सतीशचंद्र पालीवाल, अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा संगठन दिल्ली के महामंत्री पवन पालीवाल, कौशल पालीवाल नई दिल्ली, मीना पालीवाल, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा पालीवाल, पालीवाल वाणी के संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित, पालीवाल सामसुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, मुकेश उपाध्याय, शिवलाल पालीवाल, जिग्गनेश पालीवाल, संजय पालीवाल आदि समाजसेवियों सहित विभिन्न संगठनों ने श्री भरत बाई बारैया के असमायिक निधन पर भावभीनी श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए समाज ने एक सामाजिक कार्यकर्ता को खो दिया, जिसकी पूर्ति इस संसार में संभाव नहीं है।
● शोक संवेदनाए के लिए संवाद नंबर : 9824888935
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406