गुजरात
क्या गुजरात चुनाव में अमित शाह को CM चेहरा घोषित करने जा रही BJP!, केजरीवाल ने बीजेपी पर किये तीखे प्रहार, भाजपा बौखलाई
Pushplataगुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) होना है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात चुनाव को लेकर नया शिगूफा छोड़ा है। केजरीवाल ने दावा किया है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके चलते बीजेपी बौखलाई हुई है। केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या बीजेपी AAP के बढ़ते वर्चस्व के चलते गुजरात का सीएम चेहरा बदलने जा रही है। उन्होंने पूछा कि क्या ये सच है कि आगामी विधान सभा चुनाव में बीजेपी गुजरात में अमित शाह जी को CM चेहरा घोषित करने जा रही है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'आप गुजरात में तेजी से बढ़ रही है। भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है। क्या ये सच है कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को CM चेहरा घोषित करने जा रही है'। दरअसल आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद गदगद है। आप गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर तैयारियां कर रही है।
सोमनाथ में केजरीवाल ने किया वादा
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सोमनाथ में कहा था कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पांच साल के अंदर हर बेरोजगार को रोजगार देंगे। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक बेरोजगार युवाओं को तीन हजार रुपये महीना भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने दस लाख सरकारी नौकरी निकालने का वादा किया। पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाने और सहकारी क्षेत्र की भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार बंद करने की बात कही।
'गुजरात में पेपर लीक होना बहुत बड़ी समस्या'
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले पांच साल में 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया है। दिल्ली में अगले पांच साल में बीस लाख रोजगार देने की पूरी योजना तैयार कर ली गई है। गुजरात में 23 साल के बेरोजगार युवक की आत्महत्या का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि नौकरी न मिलने के चलते युवा इस तरह का कदम उठा रहे है। उन्होंने कहा कि गुजरात में पेपर लीक होना बहुत बड़ी समस्या है। सरकार बनी तो पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लाएंगे। जो भी माफिया पेपर लीक के पीछे है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सहकारिता के क्षेत्र में भी नौकरी का सिस्टम पारदर्शी करेंगे।
जहरीली शराब के मुद्दे पर गुजरात सरकार को घेरा
आप संयोजक ने कहा कि गुजरात में नशाबंदी है लेकिन मैंने सुना है कि गली-गली में शराब मिलती है, गांव में भी मिलती है, शहर में भी शराब मिलती है। फोन करने पर घर पर शराब पहुंचाई जाती है। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग कहते हैं कि गुजरात में नशाबंदी है, जबकि सचाई यह है कि नकली शराब का हजारों करोड़ रुपये का धंधा है।
उन्होंने कहा कि वे गुजरात में पीड़ितों से मिलने गए, लेकिन गुजरात के सीएम अभी तक पीड़ितों से नहीं मिले है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों के सामने दो मॉडल है। एक मॉडल में जहरीली शराब, भ्रष्टाचार है, बेरोजगारी है। दूसरे मॉडल में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, जनता को उनके हक की मुफ्त सुविधाएं है। उन्होंने कहा कि ये सारे आज मुझे टीवी पर गाली देंगे कि मैं 'रेवड़ी बांटता हूं'। केजरीवाल ने कहा कि तुम देश की सारी रेवड़ी अपने दोस्तों, मंत्रियों में बांटते हो, सड़कों के ठेकेदारों में बांटते हो, स्विस बैंक ले जाते हो जबकि मैं सारी रेवड़ी जनता की जेब में डालता हूं।
सिंगापुर की इजाजत नहीं मिलने पर भी बोले
आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली में हुए अच्छे कामों की वजह से सिंगापुर सरकार ने उन्हें बुलाया और यह देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन इन लोगों ने मुझे वहां जाने नहीं दिया। केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि जैसे सरकारी स्कूल दिल्ली में बनाए हैं, वैसे स्कूल अगर वे अपने किसी राज्य में बनाकर दिखाएं। मोहल्ला क्लिनिक, अस्पताल बनाकर दिखाएं।