गुजरात

गुजरात चुनाव के पहले चरण में 60.49% वोटिंग

Paliwalwani
गुजरात चुनाव के पहले चरण में 60.49% वोटिंग
गुजरात चुनाव के पहले चरण में 60.49% वोटिंग

गुजरात : विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 59.96 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के सात बजे तक आंकड़ों के अनुसार अमरेली में 52.93, भरूच में 63.28, भावनगर में 57.81, बोटाद में 57.15, डांग में 64.84, देवभूमि द्वारका 59.11, गिर सोमनाथ 60.46, जामनगर में 53.98, जूनागढ़ में 56.95, कच्छ में 54.91, मोरबी में 67.60, नर्मदा में 68.09, नवसारी में 65.91, पोरबंदर में 53.84, राजकोट में 50.48, सूरत में 57.83, सुरेंद्र नगर में 60.71, तापी 72.32 और वलसाड में 65.24 फीसदी वोट पड़े। 

आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम फेस इसुदान गढ़वी ने पहले फेस की वोटिंग के बाद ट्वीट किया और लिखा कि परिवर्तन हो गया। इसुदान गढ़वी द्वारका जिले की खंभालिया से चुनाव लड़ रहे हैं।

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई वोटिंग

पहले चरण की वोटिंग में कहीं कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। 19 जिलों की 89 सीटों पर शांतिपूर्वक वोट डाले गए, हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम की खराबी और मतदान के बहिष्कार के मामले भी सामने आए, लेकिन कुल मिलकार वोटिंग में कोई बड़ा व्यवधान नहीं आया। पहले चरण की सर्वाधिक संवेदनशील मानी जा रही गोंडल सीट पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News