दिल्ली

Apple की चेतावनी पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना : फोन टैपिंग से नहीं डरते-राहुल गांधी

Paliwalwani
Apple की चेतावनी पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना : फोन टैपिंग से नहीं डरते-राहुल गांधी
Apple की चेतावनी पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना : फोन टैपिंग से नहीं डरते-राहुल गांधी

नई दिल्ली : 

‘हम डरने वाले नहीं हैं‘

राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस सम्मलेन में कहा कि सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

LIVE: Media Interaction | AICC HQ, New Delhi https://t.co/OgZmhUA5WB

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कई विपक्षी नेताओं को राज्य प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके आईफोन से दूरी बनाए रखने के लिए, एप्पल की चेतावनी पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे फोन टैपिंग से नहीं डरते।

उन्होंने कहा, हमारे ऑफिस के सभी लोगों को यह नोटिस मिला है, जिसमें केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सीताराम येचुरी, प्रियंका चतुर्वेदी टीएस सिंह देव, महुआ मोइत्रा, राघव चड्ढा शामिल हैं। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप (फोन) जितना चाहें टैप कर सकते हैं, मुझे परवाह नहीं है। अगर तुम चाहो तो मैं अपना फोन तुम्हें दे सकता हूं, हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ने वाले लोग हैं।

राहुल गांधी का गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की आत्मा अडानी समूह के हाथों में है। उन्होंने दावा किया कि अडानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ऊपर हैं। राहुल गांधी ने अपने आरोप दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, अडानी के लिए काम करते हैं।

बता दें कि मंगलवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इंडिया (I.N.D.I.A) ब्लॉक के अन्य नेता, जिनमें कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, शशि थरूर, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय को एप्पल की ओर से चेतावनी भरे मैसेज मिले हैं। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार उनके फोन हैक करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने उन मैसेज के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए हैं, जो उन्हें सोमवार देर रात उनके फोन और ईमेल पर प्राप्त हुए थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News