दिल्ली

सपा नेता का अजीब ज्ञान : कोविड बूस्‍टर डोज की नहीं जरूरत

Paliwalwani
सपा नेता का अजीब ज्ञान : कोविड बूस्‍टर डोज की नहीं जरूरत
सपा नेता का अजीब ज्ञान : कोविड बूस्‍टर डोज की नहीं जरूरत

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राम गोपाल यादव ने जो ज्ञान दिया है, उसे सुनकर आप सिर पकड़ लेंगे. उनका कहना है कि लोगों को बूस्टर डोज देने की जरूरत नहीं है और इस अभियान से सिर्फ वैक्सीन कंपनियों को ही फायदा हो रहा है. सरकार की आलोचना करते हुए यादव ने कहा कि वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि यह एक परंपरा है, लेकिन वह अनिच्छा से ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि यह संबोधन देश की वास्तविकता को नहीं दर्शाता.

ICMR ADG का दिया हवाला

राम गोपाल यादव  ने कहा कि जब सांसदों ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के डीजी से बूस्टर डोज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आईसीएमआर के एडिशनल डीजी जवाब देंगे और ADG ने कहा कि देश में बूस्टर डोज उपलब्ध कराने की कोई जरूरत नहीं है. सपा नेता ने आगे कहा कि इस अभियान से केवल टीकाकरण कंपनियों को लाभ हो रहा है और इसकी आवश्यकता नहीं है.

वैक्सीनेशन रिकॉर्ड पर ली चुटकी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए यादव ने कहा कि उनका भाषण वास्तविकता से बहुत दूर था. हालांकि, सपा नेता ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स ने सराहनीय काम किया है और उन्होंने इन वर्कर्स की सराहना की. देश में रिकॉर्ड टीकाकरण के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आबादी 126 करोड़ से अधिक है और इसलिए सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण किया है. यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, रिकॉर्ड तो इजरायल ने बनाया था, जिसने पिछले साल अपने सभी नागरिकों को टीका लगाया था. इसे रिकॉर्ड कहा जाता है.

वेलनेस सेंटर्स में नहीं हैं डॉक्टर

आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए राम गोपाल यादव ने कहा कि यह योजना अच्छी है, लेकिन देश में डॉक्टरों की भारी कमी है. सरकार ने 80,000 से अधिक वेलनेस सेंटर स्थापित किए हैं, मगर इन केंद्रों में कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. इस दौरान डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने बहस में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार देश के किसानों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा, ‘देश एक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था रहा है, लेकिन अब यह एक कॉर्पोरेट अर्थव्यवस्था बन रहा है.’

हिंदी के नाम पर साधा निशाना

भाजपा सरकार को क्षेत्रीय तौर पर भेदभाव वाली पार्टी करार देते हुए शिवा ने कहा कि वह गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोप रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन के मंत्र के साथ सत्ता में आई, लेकिन अब केवल अधिकतम सरकार है और शासन नहीं है. इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. गौरतलब है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए एक्सपर्ट्स बूस्टर डोज लगाने पर जोर दे रहे हैं. कुछ देशों में यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News