दिल्ली
रिलायंस जियो का नेटवर्क हुआ डाउन, जियो नेटवर्क की सेवा बहाल
Paliwalwaniनई दिल्ली. भारत देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो के हजारों यूजर्स को आज का दिन काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, अब तक 22 हजार से अधिक यूजर्स ने जियो के नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की है. इसके बाद हजारों यूजर्स एक दुसरे से नेटवर्क की समस्या की जानकारी एकत्रित करते हैं. जिनकी दिनचर्या जियों नेटवर्क से थी वो बिल्कुल अलग-थलग नजर आए. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह नेटवर्क समस्या किसी एक क्षेत्र में आई है या अन्य क्षेत्र के यूजर्स भी इससे प्रभावित हुए हैं. हालांकि, जियो की ओर कहा जा रहा है कि धीरे-धीरे आई समस्यो को सुलझाया जा रहा है. वही कई जगह यूजर्स के मोबाइल में जियो का नेटवर्क बहाल होने लगा है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में जियो टेलीकॉम सर्विसेज का नेटवर्क बुधवार सुबह से डाउन है। इंटरनेट के साथ फोन कॉलिंग भी पूरी तरह ठप है। छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों से भी ऐसी ही शिकायतें मिल रही हैं।
सोशल मीडिया पर #jiodown किया ट्रेंड : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। इस दौरान हजारों यूजर्स ने जियो के नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है। रिलायंस जियो का आधिकारिक कस्टमर केयर हैंडल @JioCare यूसर्स की शिकायत से भरी पड़ी है,
मध्यप्रदेश के अधिकतर यूजर्स ने की शिकायत : जानकारी के मुताबिक फिलहाल अधिकतर यूजर्स की शिकायत मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से आ रही है। सभी का कहना है कि मंगलवार रात से ही नेटवर्क बाधित है। यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे हैं, ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है.