दिल्ली
अमेठी से राहुल गांधी, रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़े : सोनिया गांधी
paliwalwaniनई दिल्ली. राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, दोनों नेताओं को उत्तर प्रदेश की इन दो अहम सीटों से चुनाव लड़वाने का पार्टी मन बना चुकी है.
इस बारे में जल्द ही औपचारिक एलान हो सकता है. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी ने राहुल और प्रियंका से दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने को कहा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलावा अमेठी और रायबरेली के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी पिछले दिनों नेतृत्व से आग्रह किया था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इन सीट से चुनाव लड़ना चाहिए.
तीन मई नामांकन की अंतिम तारीख
अमेठी और रायबरेली में 26 अप्रैल 2024 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी आखिरी तारीख तीन मई है, लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से एक बार फिर उम्मीदवार घोषित किया है। स्मृति ने 29 अप्रैल 2024 को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था। हालांकि, भाजपा ने रायबरेली से अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
जयराम रमेश ने कही थी यह बात
इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को मीडिया से कहा था कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने पार्टी अध्यक्ष को अमेठी और रायबरेली सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार दे दिया है। अगले कुछ घंटों में मल्लिकार्जुन खरगे नाम पर फैसला लेंगे और एलान भी कर देंगे।