दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यूपी से करंगे उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत, बांटे जाएंगे 1 करोड़ गैस कनेक्शन - नहीं होगी एड्रेस प्रूफ की जरूरत

Paliwalwani
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यूपी से करंगे उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत, बांटे जाएंगे 1 करोड़ गैस कनेक्शन - नहीं होगी एड्रेस प्रूफ की जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यूपी से करंगे उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत, बांटे जाएंगे 1 करोड़ गैस कनेक्शन - नहीं होगी एड्रेस प्रूफ की जरूरत

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण (PMUY 2.0) की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी देंगे। प्रधाननमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वालों से बात भी करेंगे।

उज्ज्वला 2.0 में LPG कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी फ्री होगी। इसके अलावा गैस चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाएगा। साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पेपर वर्क को भी कम कर दिया गया है।

एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि उज्ज्वला 2.0 का लाभ लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। जरूरतमंद परिवार अब खुद के द्वारा सत्यापित आवेदन देकर भी इस योजना का लाभ ले सकेगा। इससे प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

जो पहले चरण में शामिल नहीं, उन्हें मिलेगा मौका

2021-22 वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 1 करोड़ LPG कनेक्शन बांटने के लिए अलग से फंड जारी किया गया है। यह कनेक्शन कम आय वाले उन परिवारों को दिए जाएंगे, जो उज्ज्वला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं हो सके थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News