दिल्ली

गर्भवती महिलाएं कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगा सकती हैं...!

paliwalwani.com
गर्भवती महिलाएं कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगा सकती हैं...!
गर्भवती महिलाएं कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगा सकती हैं...!

नई दिल्ली. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रीलय ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि गर्भवती महिलाएं कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगा सकती हैं और उन्हें लगवानी चाहिए. गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने को लेकर बने सस्पेंस को एक बार फिर से खत्म करते हुए सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वे कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं या फिर सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर भी पहुंच सकती हैं. सरकार ने कहा कि उसने राज्य सरकारों से इससे संबंधित नियम और प्रक्रियाओं को साझा कर दिया है. कोरोना के चलते गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों को लेकर पैदा हुई चिंताओं के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रीलय ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि गर्भवती महिलाएं कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगा सकती हैं और उन्हें लगवानी चाहिए. पिछले महीने तक स्तनपान कराने वाले महिला कोरोना वैक्सीन लगाने के योग्य थी लेकिन गर्भवती महिलाएं नहीं थीं. सरकार ने कहा था कि ऐसा वजह सुरक्षा और प्रभावकारिता डेटा की कमी के कारण था. क्योंकि टीकों के नैदानिक ​​परीक्षणों में आमतौर पर गर्भवती महिलाओं को प्रतिभागियों के रूप में शामिल नहीं किया जाता है. पिछले हफ्ते समाचार एजेंसी एएनआई ने आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव का हवाला दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन्स जारी की है कि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाई जा सकती है. गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन एनटीएजीआई, यानी टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह द्वारा मई में चर्चा किए गए विषयों में से एक था.

विशेष सलाह : गर्भवती महिला डॉक्टरों की राय लेकर वैक्सीन लगाना उचित होगा.

ये खबर भी पढ़े : दामाद के इश्क में पड़ गई 50 साल की सास

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News