दिल्ली

वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी : इसी सत्र में पेश होगा विधेयक

paliwalwani
वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी : इसी सत्र में पेश होगा विधेयक
वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी : इसी सत्र में पेश होगा विधेयक

नई दिल्ली. वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय कैबिनेट ने आज यानी गुरुवार को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' यानी 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को मंजूरी दे दी है.

सूत्रों का कहना है कि सरकार इस संबंध में संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में एक व्यापक विधेयक ला सकती है. बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का पुरजोर समर्थन किया और कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा आ रही है. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत कुरुक्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, 'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. जल्द ही भारत हमारी आंखों के सामने 'विश्व गुरु' बनेगा. इसमें कोई शक नहीं है और पूरी दुनिया इसे जानती है.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन भारत की प्रगति और विकास में एक बाधा है, जो है बार-बार चुनाव. देश में कुछ भी हो या न हो, लेकिन पूरे पांच साल बारह महीने चुनाव की तैयारी चलती रहती है

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News