दिल्ली

Omicron : बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा, महाराष्ट्र में 7 नए केस, देश में अब तक 12 मामले

Paliwalwani
Omicron : बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा, महाराष्ट्र में 7 नए केस, देश में अब तक 12 मामले
Omicron : बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा, महाराष्ट्र में 7 नए केस, देश में अब तक 12 मामले

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 और नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हो गई है. 7 नए मरीज मिलने के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पुणे में 4 व्यक्ति जो विदेश से लौटे हैं वह ओमिक्रॉन से संक्रिमत पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पिंपरी चिंचवाड़ में 6 संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से 3 नाइजीरिया से लौटे थे. वहीं, फिनलैंड से पुणे लौटा एक नागरिक ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रिमत पाया गया है. बता दें कि, कई देशों में कोरोना के का नया ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट तेजी से अपने पैर पसारता नजर आ रहा है. इस वेरिएंट से रोकथाम के लिए अभी से कई राज्‍यों की सरकार सख्‍त कदम उठाना शुरू कर दिए हैं, इसके बावजूद भी भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के कुल मामले की संख्‍या में इजाफा होकर कुल 12 केस हो चुके है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News