दिल्ली

जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर को सीजेआई की लेंगे शपथ : याचिका खारिज

Paliwalwani
जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर को सीजेआई की लेंगे शपथ : याचिका खारिज
जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर को सीजेआई की लेंगे शपथ : याचिका खारिज

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ को 9 नवंबर 2022 को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने से रोकने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश यू.यू. ललित ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, हमें याचिका पर विचार करने का कोई कारण नहीं दिखता, याचिका गलत है. इसके बाद याचिका को खारिज कर दिया गया. मामले में सुनवाई के दौरान, याचिकाकर्ता के वकील ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ द्वारा कथिततौर पर की गई कुछ अनियमितताओं, अवैध कृत्यों का हवाला दिया. जस्टिस एस. रवींद्र भट और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच ने वकील से कहा, हमें इस याचिका में कोई सार नहीं दिखता है.

वकील ने पेश किए कई मामले

कोविड टीकाकरण से संबंधित एक मामले में वकील ने प्रस्तुत किया कि जब एक वरिष्ठ अधिवक्ता पेश हुए तो न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की पीठ ने टैगिंग की अनुमति दी. लेकिन जब एक जूनियर अधिवक्ता पेश हुआ तो टैगिंग की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने आगे तर्क दिया कि न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक आदेश से उत्पन्न एक विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई की. जिसमें उनका बेटा एक वकील के रूप में पेश हुआ था.

राशिद खान पठान ने दायर की थी याचिका

यह याचिका राशिद खान पठान नाम के एक व्यक्ति द्वारा भारत के राष्ट्रपति के समक्ष न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के खिलाफ दायर एक अभ्यावेदन के आधार पर दायर की गई थी. बार काउंसिल ऑफ इंडिया और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने जस्टिस चंद्रचूड़ के खिलाफ सर्कुलेट लेटर की निंदा करते हुए बयान जारी किए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News