दिल्ली
IAS Transfer : 20 IAS के ट्रांसफर : मध्य प्रदेश कैडर से 5 IAS अधिकारियों को मिले केंद्र में बड़े पद
paliwalwani
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी में व्यापक बदलाव करते हुए एक बड़ा तबादला आदेश जारी किया है. शुक्रवार को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी, इस आदेश में कुल 20 सीनियर IAS अधिकारियों की नियुक्ति और विभागों में फेरबदल की मंजूरी दी गई है.
फेरबदल में छह महिला अधिकारी भी शामिल
इस फेरबदल में छह महिला अधिकारी भी शामिल हैं, जिससे लैंगिक संतुलन की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता साफ नजर आती है. इसके साथ ही भारत लाल (IFS, GJ:88) की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सचिव जनरल के रूप में नियुक्ति को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है, जो 30 जून 2025 तक वैध रहेगी.
Central Bureaucracy IAS Transfer
इस तबादले (IAS Transfer) में मनोज गोविल, आशिष श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल, हरि रंजन राव, और पल्लवी जैन गोयल जैसे मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारियों को केंद्र में बड़ी भूमिकाएं दी गई हैं. इससे यह साफ होता है कि राज्य स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को अब केंद्र में नीतिगत मोर्चे पर उतारा जा रहा है.
मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी विवेक अग्रवाल (IAS, MP:94) को संस्कृति मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि नागरिक उड्डयन सचिव रहे वुमलुनमंग वुअलनम (IAS, MN:92) को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग का सचिव बनाया गया है.
हरि रंजन राव, आईएएस (MP:94), अतिरिक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय को विशेष कार्य अधिकारी, खेल विभाग में भेजा गया है.
मनोज गोविल, आईएएस (MP:91), सचिव, व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय को समन्वय सचिव, कैबिनेट सचिवालय के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति वंदना गुर्नानी, आईएएस (KN:91) के श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त होने के कारण की गई है.
आशीष श्रीवास्तव, आईएएस (MP:92), सलाहकार, अंतर-राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय को सचिव, अंतर-राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति के. मोसेस चलाई, आईएएस (MN:90) के सार्वजनिक उपक्रम विभाग, वित्त मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त होने के कारण की गई है.
पल्लवी जैन गोविल, आईएएस (MP:94), निदेशक (हाइड्रोकार्बन), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को सचिव, युवा मामले विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया है. वह 31.05.2025 तक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में निदेशक (हाइड्रोकार्बन) के रूप में सचिव के समान कार्य करती रहेंगी.
निधि छिब्बर, आईएएस (CG:94), अतिरिक्त सचिव, नीति आयोग को विशेष कार्य अधिकारी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के रूप में सचिव के पद के समान नियुक्त किया गया है. वह सुभ्रता गुप्ता, आईएएस (WB:90) के 31.05.2025 को सेवानिवृत्त होने के कारण सचिव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के रूप में कार्यभार संभालेंगी.