दिल्ली
राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनने से अब तक इन्होंने दिया कांग्रेसी से इस्तीफा : 177 सांसदों और विधायकों ने पार्टी को अलविदा कहा
Paliwalwani2014 और 2021 के बीच हुए चुनावों के दौरान 222 चुनावी उम्मीदवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, जबकि 177 सांसदों और विधायकों ने पार्टी को अलविदा कहा. इसके अलावा 2016 और 2020 के बीच दलबदल करने वाले लगभग 45 प्रतिशत विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. ऐसे में एक नजर उन नेताओं पर डालते हैं जो 2014 से लेकर अबतक कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके हैं.
साल 2022 कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले नेता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल, गुजरात नेता पूर्व कांग्रेस नेता नरेश रावल और राजू परमार, कपिल सिब्बल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़, हार्दिक पटेल, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार, आरपीएन सिंह
2021 में पार्टी का साथ छोड़ने वाले नेता
गोविंददास कोंथौजामी, विजयन थोमस, ए नमस्सिवयम, वीएम सुधीरन, पीसी चाको, अभिजीत मुखर्जी, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, लुइज़िन्हो फलेरो, ललितेश त्रिपाठी अमरिंदर सिंह, कीर्ति आजाद, मुकुल संगमा, अदिति सिंह, रवि एस नाइक
2020 में पार्टी छोड़ने वाले नेता
खुशबू सुंदर, ज्योतिरादित्या सिंधिया
2019 में पार्टी छोड़ने वाले नेता
उर्मिला मातोंडकर, मौसम नूर, अल्पेश ठाकुर, कृपाशंकर सिंह, पनाबाका लक्ष्मी, एपी अब्दुल्लाकुट्टी (निष्कासित), राधाकृष्ण विखे पाटिल, भुवनेश्वर कलिता, संजय सिंह, एसएम कृष्णा, टॉम वडक्कन, नारायण राणे, प्रियंका चतुर्वेदी, चंद्रकांत कवलेकर
2018 में पार्टी को अलविदा कहने वाले नेता
अलेक्जेंडर लालू हेकी, यानथुंगो पैटन, अशोक चधौरी
2017 में पार्टी छोड़ने वाले नेता
नारायण दत्त तिवारी, शंकरसिंह वाघेला, यशपाल आर्य, रवि किशन, बरखा शुक्ला सिंह, विश्वजीत राणे,
2016 में पार्टी छोड़ने वाले नेता
रीता बहुगुणा जोशी, विजय बहुगुणा, एन बिरेन सिंह, अजित जोगी, सुदीप रॉय बरमन, पेमा खांडू, हरक सिंह रावत
2015 में पार्टी छोड़ने वाले नेता
जयंती नटराजन, गिरिधर गमंग, अब्दुल गनी वकील, हिमंत बिस्व सरमा
2014 में पार्टी छोड़ने वाले नेता
दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, बिरेंदर सिंह, जगदंबीका पाल, जीके वसन, सत्पाल महाराज