दिल्ली
बच्चों की वैक्सीन को लेकर बड़ी खुशखबरी : 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 16मार्च से लग़ेगी वैक्सीन
Adminनई दिल्ली। बच्चों की वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। अब कोरोना कवच के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 16 मार्च से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। जी हां पूरे देश में इसकी शुरुआत हो जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार दो दिन बाद यानि बुधवार, 16 मार्च से 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
इस दिन हुई थी शुरुआत —
आपको बता दें इसी साल यानि वर्ष 2022 में जनवरी से 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि इन बच्चों के अलावा 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगा भी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने अपील भी की है कि ‘मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।’ अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की डोज (Corbevax Vaccine Dose) दी जाएगी।