दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ED ने फिर भेजा समन
paliwalwaniदिल्ली :
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम ED ने समन जारी किया है. जांच एजेंसी ने सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
21 दिसंबर को दिल्ली के सीएम केजरीवाल का ईडी के सवालों से सामना होगा. इससे पहले ईडी ने 2 दिसंबर को केजरीवाल को नोटिस भेजा था लेकिन उन्होंने इसे गैर-कानूनी बताया और नोटिस वापस लेने की मांग की थी. 2 दिसंबर की नोटिस का जवाब केजरीवाल ने नहीं दिया था. अब 18.12.2023) जांच एजेंसी ने केजरीवाल को दूसरी बार समन भेजा है.
विपश्यना के लिए निकल वाले हैं CM केजरीवाल
ईडी का समन ऐसे वक्त जारी किया गया, जब केजरीवाल विपश्यना के लिए निकल रहे हैं. यहां सीएम के 10 दिनों तक रुकने के प्लान है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम केजरीवाल हर साल करीब 10 दिनों के लिए विपश्यना जाते हैं. इस साल (2023) वह 19 से 30 दिसंबर तक विपश्यना में रहने वाले हैं.
आपको बता दें कि साल 2021 में दिल्ली ने नई एक्साइज पॉलिसी लाई गई थी. जिसका ऐलाना 22 मार्च को मनीष सिसोदिया ने किया था. 17 नवंबर 2021 को इसे प्रदेश भर में लागू कर दिया गया. इस पॉलिसी के तहत सरकार ने दावा किया कि शराब माफिया के राज खात्मा होगा और सरकारी खजाने में इजाफा होगा.
क्या है पूरा मामला?
नई एक्साइज पॉलिसी लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में ज्यादातर शराब ठेकों पर कीमतें कम हो गईं. इस नीति को लेकर विपक्ष पहले से ही हमलावर था लेकिन जब सरकार ने 28 जुलाई से नई नीति के जगह पुरानी पॉलिसी फिर से लागू कर दी. इसके बाद से इस नीति पर विवाद बढ़ते गए.
आपको बता दें कि केजरीवाल को PMLA के तहत समन जारी किया गया है. जांच एजेंसी द्वारा दायर चार्जशीट में कई बार केजरीवाल का जिक्र किया गया है. आपको बता दें कि इस मामले में अभी केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ चल रही है. वहीं APP नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह से भी पूछताछ जारी है.