दिल्ली

कोरोना का पीक भारत के बड़े शहरों में आगामी सप्ताह तक आ सकता है : एक्सपर्ट का दावा

Paliwalwani
कोरोना का पीक भारत के बड़े शहरों में आगामी सप्ताह तक आ सकता है : एक्सपर्ट का दावा
कोरोना का पीक भारत के बड़े शहरों में आगामी सप्ताह तक आ सकता है : एक्सपर्ट का दावा

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है. इस बीच एक्सपर्ट का कहना है कि भारत के कुछ बड़े शहरों में अगले हफ्ते तक कोरोना संक्रमण के मामले पीक पर होंगे. तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच विशेषज्ञों ने अगले हफ्ते तक दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना के मामलों के चरम पर पहुंचने की आशंका जाहिर की है. पिछले साल मई के बाद इस वक्त देश में संक्रमण के मामलों में काफी उछाल है. गुरुवार को 2 लाख 47 हजार 417 मामले सामने आए जो एक महीने पहले के दैनिक मामलों से 30 गुना अधिक हैं. देश भर में डेल्टा वेरिएंट की जगह ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं.

कोरोना के मामले दिल्ली-मुंबई में पीक पर होंगे 

दिल्ली के अशोक यूनिवर्सिटी में जीव विज्ञान और भौतिकी के प्रोफेसर गौतम मेनन ने कहा कि हमारी माडलिंग और दूसरों के मॉडल से भी पता चलता है कि भारत के बड़े शहरों में 20 जनवरी 2022 के आसपास कोरोना के मामले पीक पर हो सकते हैं. जबकि पूरे देश में फरवरी के पहले हफ्ते की शुरुआत में संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं और इस दौरान संक्रमण पीक पर होंगे. देश भर में अबतक करीब 3.6 करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News