दिल्ली

CORONA VIRUS UPDATE : 40 दिन बाद सुधार रहे हालात, 2 लाख से नीचे आए कोरोना के नए केस

Paliwalwani
CORONA VIRUS UPDATE : 40 दिन बाद सुधार रहे हालात, 2 लाख से नीचे आए कोरोना के नए केस
CORONA VIRUS UPDATE : 40 दिन बाद सुधार रहे हालात, 2 लाख से नीचे आए कोरोना के नए केस

नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार पर ब्रैक लगा है और पिछले कई दिनों से लगातार नए मामलों में कमी आई है। इसके साथ ही आज कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या भी कम हुई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 1।95 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3498 लोगों की मौत हुई है।

40 दिनों बाद 2 लाख से कम आए कोविड-19 के नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी लगातार जारी है और 40 दिनों बाद देशभर में 2 लाख से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 95 हजार 185 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 15 अप्रैल को पहली देशभर में कोविड-19 के केस 2 लाख से ज्यादा दर्ज किए गए थे।

कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी आई भारी कमी

कोविड-19 के नए मामलों में कमी के साथ ही महामारी से होने वाली मौत के आंकड़ो में भी भारी कमी आई है और पिछले 24 घंटे में 3498 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 24 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 4454 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी।

देशभर में कोरोना से 2।69 करोड़ लोग हो चुके हैं संक्रमित

भारत में अब तक कोरोना वायरस 2 करोड़ 69 लाख 47 हजार 496 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि महामारी की वजह से 3 लाख 7 हजार 249 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में कोरोना के एक्टिव केस में भी आई कमी

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3।26 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 40 लाख 47 हजार 760 हो गई है। इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और देशभर में 25 लाख 92 हजार 487 लोगों का इलाज चल रहा है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News