Breaking News
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती शारदादेवी जोशी का निधन : अस्थि संचय कार्यक्रम आज आज का राशिफल 1 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया
Thursday, 30 November 2023

दिल्ली

कोरोना ने ली केंद्रीलय रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश अंगड़ी की जान

24 September 2020 02:41 AM Sunil Paliwal-Anil Bagora
मंत्री,दिल्ली,केंद्रीय,सुरेश,अंगड़ी,कोरोना,सितंबर,पॉजटिव,अनुरोध,पालीवाल,राज्यमंत्री,सितबर,अंतिम,सूचना,रिपोर्ट,जिसके,भर्ती,सुनने,पहुंच,ट्वीट

नई दिल्ली । केंद्रीय रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश अंगड़ी ने 65 वर्ष की अल्प आयु में 23 सितबर 2020 को दिल्ली के एम्स अंतिम सांस ली। केंद्रीय मंत्री ने 11 सितंबर को सूचना दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है, जिसके बाद वह दिल्ली के एम्स में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती हो गए थे। मंत्री की मौत की खबर सुनने के बाद उनके आवास पर कई नेता पहुंच गए हैं। रेल मंत्री श्री सुरेश अंगड़ी ने 11 सितंबर को ट्वीट कर कहा था कि वह कोरोना पॉजटिव आए हैं, मेरी तबियत ठीक है। डॉक्टरों की परामर्श ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध है कि वो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और कोई भी लक्षण सामने आए तो जांच करवाएं। बता दें कि सुरेश अंगड़ी कर्नाटक के बेलगामी लोकसभा क्षेत्र लगातार चार बार (2004, 2009, 2014, 2019) सांसद रहें. उन्होंने मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी थी। ’पालीवाल वाणी समूह भी समस्त देशवासियों से अनुरोध करता है कि घर में रहे...सुरक्षित रहे...दो गज की दुरी रखे...मास्क जरूर पहने...जय हिंद...।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News