दिल्ली
कोरोना ने ली केंद्रीलय रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश अंगड़ी की जान
Sunil Paliwal-Anil Bagora
नई दिल्ली । केंद्रीय रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश अंगड़ी ने 65 वर्ष की अल्प आयु में 23 सितबर 2020 को दिल्ली के एम्स अंतिम सांस ली। केंद्रीय मंत्री ने 11 सितंबर को सूचना दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है, जिसके बाद वह दिल्ली के एम्स में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती हो गए थे। मंत्री की मौत की खबर सुनने के बाद उनके आवास पर कई नेता पहुंच गए हैं। रेल मंत्री श्री सुरेश अंगड़ी ने 11 सितंबर को ट्वीट कर कहा था कि वह कोरोना पॉजटिव आए हैं, मेरी तबियत ठीक है। डॉक्टरों की परामर्श ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध है कि वो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और कोई भी लक्षण सामने आए तो जांच करवाएं। बता दें कि सुरेश अंगड़ी कर्नाटक के बेलगामी लोकसभा क्षेत्र लगातार चार बार (2004, 2009, 2014, 2019) सांसद रहें. उन्होंने मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी थी। ’पालीवाल वाणी समूह भी समस्त देशवासियों से अनुरोध करता है कि घर में रहे...सुरक्षित रहे...दो गज की दुरी रखे...मास्क जरूर पहने...जय हिंद...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406