दिल्ली

नार्को टेस्ट के लिए तैयार बृजभूषण सिंह पर पहलवानों के सामने रखी एक शर्त

Paliwalwani
नार्को टेस्ट के लिए तैयार बृजभूषण सिंह पर पहलवानों के सामने रखी एक शर्त
नार्को टेस्ट के लिए तैयार बृजभूषण सिंह पर पहलवानों के सामने रखी एक शर्त

नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कथित यौन शोषण का सामना कर रहे हैं. उनके खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के रोहतक में एक खाप पंचायत की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बड़ी संख्या में खाप नेता पहुंचे, जहां खाप के लोगों ने बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट करवाने की मांग उठाई. इसके बाद बीजेपी सांसद का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने पहलवानों के सामने एक शर्त रखी है.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है. मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होना चाहिए. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें. मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं.’ वहीं बीजेपी सांसद ने रामचरित मानस की चौपाई ‘रघुकुल रीति सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई’ कही.

पहलवानों को समर्थन देने के लिए रविवार को खाप के साथ किसान नेता भी जुड़े. इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें मांग की गई कि बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट करवाया जाए और उन्हे कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए. किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि 23 मई को को शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जिसके जरिए प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा. इसके अलावा 28 मई नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत आयोजित की जाएगी. कहा जा रहा है कि इसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन हो सकता है.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News