दिल्ली
सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 32 रुपये महंगा-जीएसटी का झटका
paliwalwani 
        						    नई दिल्ली। प्रेट्र: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू होने के बाद सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 32 रुपये महंगा हो गया है। इसके मूल्यों में पिछले छह साल की यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। एक जुलाई से जीएसटी प्रभावी होने के बाद राजधानी में 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 446.65 रुपये से बढ़कर 477.46 रुपये हो गई है। एक जुलाई से जीएसटी प्रभावी होने के बाद राजधानी में 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 446.65 रुपये से बढ़कर 477.46 रुपये हो गई है। पहले की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में पूरे देश में एलपीजी पर शून्य एक्साइज ड्यूटी थी। दिल्ली के साथ चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कुछ उत्तर-पूर्वी राज्यों में एलपीजी पर वैट या बिक्री कर शून्य था। अन्य राज्यों में यह एक से पांच फीसद के बीच था।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...






 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						