अपराध
ससुराल वालो ने पीटा तो पत्नी के मुंह में लोहे की रॉड डालकर मार डाला, बाद में खुद भी लगा ली फांसी...
Paliwalwaniझारखंड में गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के चुटिया गांव में एक आदिवासी परिवार में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भिजवा दिया।
शनिवार तड़के करीब तीन बजे चुटिया गांव निवासी शिवनाथ मांझी ने अपनी पत्नी चंद्रावती देवी को पीट-पीटकर अधमरा किया। इसके बाद उसके मुंह में लोहे की रॉड डालकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने बाद शिवनाथ रस्सी लेकर निकला और घर से थोड़ी ही दूर स्थित जंगल में जाकर एक पेड़ से लटककर खुद भी आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी के बीच बराबर झगड़ा होता रहता था। झगड़े के दौरान शिवनाथ अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था। मारपीट से तंग आकर उसकी पत्नी चंद्रावती देवी पिछले दिन अपने मायके रंका थाना के ही बेलवादामर चली गई थी। बार-बार पारिवारिक कलह के कारण मायके से वह पति के घर नहीं आना चाह रही थी। लेकिन कुछ दिन पहले ही शिवनाथ उसको लेने ससुराल बेलवादामर गया हुआ था। ससुराल पहुंचने पर शिवनाथ मांझी की ससुराल वालों ने पिटाई कर दी क्योंकि वो चंद्रावती के साथ बार-बार लड़ाई और मारपीट करता था। पिटाई के बाद शिवनाथ ने ससुराल वालों से माफी मांगी और पत्नी चंद्रावती को समझा-बुझाकर तीन दिन पहले ही अपने घर ले आया था। लेकिन घर लाते ही उसने पत्नी की पुनः पिटाई शुरू कर दी और शनिवार की सुबह में बुरी तरह पिटाई करने के बाद मुंह में रॉड डालकर उसकी हत्या कर दी। फिर खुद भी फांसी लगा ली।