अपराध
गर्लफ्रेंड का फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांग रहा था 1 लाख रुपए : आरोपी गिरफ्तार
Paliwalwaniइंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी अपनी ही गर्लफेंड को फोटो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग कर रहा था. आरोपी युवक ने करीब 1 साल पहले लड़की से दोस्ती कर उसकी फोटो खींच ली थी. अब आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. दरअसल, सदर बाजार पुलिस को एक युवती ने बीते दिनों शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसका दोस्त फरहान पिता फारूक निवासी 50 जूना कसेरा बाखल, इंदौर से करीब 1 साल पहले दोस्ती हुई थी. दोस्ती होने के कारण फरहान ने मेरी फोटो खींच ली थी. अब फरहान बोलता है कि अपने पिता से 1 लाख रुपये लाकर दो, नहीं तो तुम्हारा फोटो वायरल कर दूगां साथ ही वह मेरा फोटो मेरे व्हाटसएप्प पर भी भेजता है. पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपी युवक उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी देता है. युवती की शिकायत के बाद सदर बाजार थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहार पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.