अपराध
फेसबुक पर लड़की का फोटो जोड़कर युवक ने कर दी वायरल : आरोपी की तलाश जारी
Paliwalwani
खंडवा. सावधानी नहीं बरती तो सोशल मीडया का उपयोग खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया. जब नाबालिग लड़की की तस्वीर को किसी अनजान लड़के के साथ लड़की के भाई ने फेसबुक पर वायरल होते देखी. बात घर के अंदर तक पहुंची तो पहले तो लड़के के बारे में बालिका से पूछताछ हुई. जब उसने बताया कि वह नहीं जानती तो पुलिस के पास रिपोर्ट की गई. शिकायत मिलने पर किल्लौद थाना पुलिस ने वायरल पोस्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है. आरोपी का पता लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है.
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की तस्वीर एक युवक ने फेसबुक पर अपने साथ जोड़कर वायरल कर दी. पोस्ट को लड़की के मामा के बेटे ने देखी तो उसने लड़की के भाई को बताया. पोस्ट करने वाले से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन लड़की के घर वाले उस तक पहुंच नहीं सके.1 अप्रैल 2022 को वायरल हुई तस्वीर 2 अप्रैल 2022 तक फेसबुक पर चलती रही और उस पर लाइक कमेंट आते रहे. 2 अप्रैल 2022 की शाम शिकायत होने पर पुलिस ने मामले में दखल दिया. किल्लौद थाना प्रभारी राधेश्याम चौहान ने बताया कि नाबालिग लड़की की रिपोर्ट पर आरोपी चंदरसिंह राठौर पिता आधार सिंह राठौर निवासी ग्राम खेडीपुरा के खिलाफ आइपीसी की धारा 509 ख एवं 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि वह आरोपी को सीधे तौर पर नहीं जानते हैं. अब पुलिस आरोपी के बारे में सुराग जुटाते हुए उस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.