अपराध

ससुरालवालों ने की हैवानियत बहू को निर्वस्त्र कर पीटा : गर्म कर उसके जिस्म को दागा

paliwalwani
ससुरालवालों ने की हैवानियत बहू को निर्वस्त्र कर पीटा : गर्म कर उसके जिस्म को दागा
ससुरालवालों ने की हैवानियत बहू को निर्वस्त्र कर पीटा : गर्म कर उसके जिस्म को दागा

राजगढ़. मध्यप्रदेश के राजगढ़ से दिल दहला दने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने ही घर की बहू से ससुरालवालों ने क्रूरता की. इस महिला के साथ उसके ससुरालवालों ने हैवानियत की सारी हदें पार दी. महिला को ससुरालवालों ने निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई की, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया और खाना बनाने वाले पलटे को गर्म कर उसके जिस्म को दागा.

पूरी घटना 13 दिसंबर 2024 की बताई जा रही है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने उसके साथ हुई अत्याचार की कहानी सुनाई उसने बताया कि ससुरालवाले मुझे रातभर हाथ-पैर और डंडों से पीटते रहे. मैं छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन वे नहीं माने, मैं बेहोश हो गई.

सुबह होश आया तो उन्होंने दोबारा पीटना शुरू कर दिया. मेरे कपड़े उतारकर आंगन में फेंक दिया. पति के सामने ही ससुर ने प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भर दी और सास ने लोहे के पलटे को गर्म करके जगह-जगह दाग दिया. इसके बाद मैं फिर से बेहोश हो गई, दोपहर में होश आया तो ससुर और पति ने मुझे बाइक पर बैठाकर 80 किलोमीटर दूर बांध के पास मरने के लिए फेंक दिया. और वहां से भाग गए.

मामला राजगढ़ जिले के करनवास का है. महिला ने बताया कि 13 दिसंबर को घर में बैठकर काम कर रही थी. इसी दौरान पास ही रहने वाला रोहित रोहिला आया और भांप की मशीन मांगने लगा. मैंने कहा मैं लाती हूं और मशीन लेने के लिए अंदर चली गई, इसके बाद रोहित पीछे-पीछे कमरे में आ गया और धक्का देकर मुझे जमीन पर गिरा दिया. उसने लाइट बंद कर दी और मुंह दबा कर मुझसे छेड़छाड़ करने लगा तभी मेरी जेठानी वहां आ गई. दरवाजा खटखटाया तो आरोपी घबरा गया और भागने लगा.

इस दौरान जेठानी ने लाइट चालू की तो रोहित भागते हुए देख लिया. जेठानी ने चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए अपने बेटों के साथ मिलकर मारपीट की. इसके बाद सास-ससुर को फोन कर घर पर बुला लिया. दोनों ने आते ही पीटना शुरू कर दिया. रातभर बेरहमी से मारपीट की, जिसके कारण बेहोश हो गई. अगले दिन सुबह जब पति घर लौटा तो ससुरालवालों ने उसे कहानी सुनाई.

उसने आते ही मुझे थप्पड़ मारे और कहा कि- तूने परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी है. इसके बाद सबने मुझे निर्वस्त्र किया और आंगन में लाकर पटक दिया. महिला का आरोप है कि ससुर ने प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया. सास और जेठानी ने गर्म लोहे का पलटा लाकर उसको जांघ और प्राइवेट पार्ट पर दागा. महिला की शिकायत के आधार पर पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News