अपराध
प्रिया ने अपनी 5 साल की बेटी और 40 दिन के बेटे की हत्या कर खुद ने फांसी लगाकर दी जान
paliwalwani.comगाजियाबाद. एक फिर दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. एक पढ़ी-लिखी महिला ने खौफनाक कदम उठा कर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आज की पीढ़ी किस ओर जा रही हैं. एक ऐसा ही वाक्या उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आत्महत्या और हत्या का हैरान और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में प्रिया दाहिया नाम की एक महिला ने पहले अपने 2 बच्चों की निर्मल हत्या कर खुद ने फांसी लगाकर जान दे दी. जिसने भी घटना की सूचना मिली सून कर सन्न रह गया.
दो मासूम बच्चों की हत्या : गाजियाबाद के उत्तरांचल कॉलोनी में रहने वाली प्रिया दहिया ने अपनी 5 साल की बेटी और 40 दिन के बेटे की निर्मल हत्या कर दी और इसके बाद खुद ने भी फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की ली.
पुलिस को पति ने दी सूचना : पुलिस के मुताबिक, रविवार 18 जुलाई को ये घटना हुई है. महिला के पति अरविंद मलिक दूध लाने गए थे. जब वह घर लौटे तो देखा कि उनकी पत्नी प्रिया दाहिया और बेटी का शव घर के बरामदे पर फंदे से लटका था जबकि नवजात बच्चे का शव अंदर कमरे में मिला. अरविंद ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि अरविंद प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसके बाद हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया ने 2014 में अरविंद से लव मैरिज की थी. वह बीए का पेपर देने आई थी. करीब 40 दिन पहले ही प्रिया को बेटा हुआ तब वह अपने मायके में थी. 8 जुलाई को प्रिया अपने दोनों बच्चों के साथ उत्तरांचल विहार कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंची. 20 और 24 जुलाई 2021 को उसे परीक्षा देनी थी. इसके पहले ही खौफनाक कदम उठाने से हर कोई सन्न रह गया.