अपराध

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर : तीन शातिर नकबजन गिरफ्त में : सुने घरों पर करते थे वारदात

paliwalwani.com
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर : तीन शातिर नकबजन गिरफ्त में : सुने घरों पर करते थे वारदात
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर : तीन शातिर नकबजन गिरफ्त में : सुने घरों पर करते थे वारदात

इंदौर. पुलिस थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र में नकबजनी की घटनाये गतसमय में हुई थी. जिनमे दिनांक 11 जून 21 के फरियादी मीना राजौरे की रिपोर्ट पर अप.क्र .466/21 धारा 457, 380 भादवि दिनांक 10 जूलाई 21 को फरियादी बंसत मोहर की रिपोर्ट पर अप.क्र .569/21 धारा 457, 380 भादवि दिनांक 31 जूलाई 21 को फरियादी राहुल मुदिराज व संजय अहिरवार की रिपोर्ट पर से अप.क्रा 644/21,651/21 धारा 457, 380 भादवि, दिनांक 22 अगस्त 21 को फरियादी जितेन्द्र की रिपोर्ट पर से अप.का 710/21 धारा 457,380 भादवि दिनांक 23 अगस्त 21 को फरियादी जितेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट पर अप.क्र .713/21 धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. जिसमे फिरयादी के घर में ताला तोडकर या नुकचा तोडकर घर में घुसकर चोरी कर नकबजनी की घटना हुई हैं. उक्त घटनाओ पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचंद जैन द्वारा क्षेत्र में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर आरोपियो की पतारसी के दिशा निर्देश दिये थे. उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 डा. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री बाई.पी.एस. परिहार साहब द्वारा थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर सुश्री अमृता सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लगाया गया.

पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए विभिन्न फुटेज तकनीकी साक्ष्यो व सटीक सूचना संकलन के आधार पर पतारसी करते हुए, क्षेत्र में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशोंइ 1. भारत पिता चन्दर बंजारा, 2. अजय पिता ओंमकार मानकर, 3. जितेन्द्र पिता चन्दर बंजारा को गिरफ्त में लिया गया. जिनसे पूछताछ पर क्षेत्र की कुल 6 नकबजनी की वारदातो का खुलासा हुआ, जिनके सदर अपराधो में गया मश्रुका लगभग 3,50,000 रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित 11,350 रूपए नगदी बरामद किया. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है, जिसमें अन्य प्रकरणो के खुलासे की संभावना है. गिरफ्तार आरोपी 1.भारत पिता चन्दर बंजारा उम्र 25 सार नि. सी 13 दिग्विजय मल्टी अहीरखेडी इंदौर 2. अजय पिता ओंमकार मानकर उम्र 20 साल नि. गणगौर नगर झोपडपट्टी इंदौर 3. जितेन्द्र पिता चन्दर बंजारा उम्र 18 साल नि. सी 13 दिग्विजय मल्टी अहीरखेडी इंदौर, जप्तशुदा मश्रुका - एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, दो सोने की चूडी टाईप कडे , नौ चांदी की पाजजेब, दस चांदी की विधिया, एक सोने की नथ, एक सोने का लाकेट, सोने का नाक का कांटा, दो चांदी के गिलास, दो चांदी की प्लेट चार चांदी के सिक्के व 11350 रुपये नगदी. आपराधिक रिकार्ड - आरोपी भारत बंजारा व अजय ओमकार मानकर आदतन अपराधी है. जिनके विरुद्ध पूर्व में चोरी, आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है. आरोपी जितेन्द्र बंजारा के आपराधिक रिकार्ड तलाश जाकर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर सुश्री अमृता सोलंकी, उनि. अमर सिंह बिलवार, उनि. सचिन त्रिपाठी, प्र.आर.संतोष कौरव, प्र.आर. 140 संजय, आर .870 ऋषिकेश, आर .302 सतीश, आर. 3949 रविकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा उचित इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News