अपराध

शादी के दूसरे दिन गहने और नकदी लेकर हो जाती थी फरार, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

Paliwalwani
शादी के दूसरे दिन गहने और नकदी लेकर हो जाती थी फरार, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
शादी के दूसरे दिन गहने और नकदी लेकर हो जाती थी फरार, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

छतरपुर के बमीठा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन काे गिरफ्तार किया है। वह शादी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करती थी। शादी के दूसरे दिन ही गहने और नकदी लेकर भाग जाती थी। पूछताछ में आरोपी महिला द्वारा कई लोगों से शादी कर धोखाधड़ी की बात सामने आई है।आरोपी महिला का असली नाम पूजा साकेत है, जो रीवा उलेही की रहने वाली है। पूजा ने सपना अहिरवार बनकर बमीठा के रहने वाले कालीचरण अहिरवार से शादी की थी। शादी के दूसरे दिन वह 80 हजार रुपए लेकर भाग गई थी। इसकी शिकायत कालीचरण ने थाने में दर्ज कराई थी।

इसके अलावा, प्रीति यादव बनकर विजयपाल यादव निवासी ढोड़न गांव से शादी की थी। गांव घने जंगल के बीच होने के कारण वह भाग नहीं पाई। इसी बीच उसके साथ भाई बनकर पहुंचे पप्पू कुशवाहा ने थाने में शिकायती आवेदन दिया। उसने बताया कि विजयपाल व उनके परिवार के लोग बहन को घर नहीं ले जाने दे रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। दुल्हन और उसके भाई को जब थाने लाकर पूछताछ की तो हकीकत सामने आई। पूजा और पप्पू शादी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे। मामले में पुलिस ने पूजा साकेत और पप्पू कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News