अपराध

मां को नाबलिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार दिया

Paliwalwani
मां को नाबलिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार दिया
मां को नाबलिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार दिया

ग्वालियर :

एमपी के ग्वालियर के हजीरा स्थित गदाईपुरा में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. जहां पर प्रेम संबंधो में बाधा बन रही मां को नाबलिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार दिया. इसके बाद रात भर नाबालिगा व प्रेमी लाश के पास ही सोते रहे. सुबह होते ही दोनों घर से भाग निकले. 

मकान मालिक की शिकायत पर देर रात पुलिस पहुंची तो देखा कि कमरे के अंदर महिला की लाश पलंग के नीचे कंबल में लिपटी मिली. पुलिस ने मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार हजीरा स्थित गदाईपुरा क्षेद्ध में ममता कुशवाहा उम्र 45 वर्ष अपनी नाबालिग बेटी उम्र 17 वर्ष के साथ किराए से रहती है. 

नाबलिग के सोनू नामक युवक के साथ प्रेम संबंध रहे, जिसके चलते दोनों एक दूसरे से मिलते रहे. लेकिन दोनों के प्रेम संबंधों के बीच मां आड़े आ रही थी. जिसके चलते दोनों ने मां ममता कुशवाहा को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. 

30 सितम्बर 2022 की रात प्रेमी सोनू उस वक्त घर पहुंचा जब ममता कुशवाहा सो गई थी. सोनू व नाबालिग की आवाज सुनकर ममता कुशवाहा जाग गई. रात को ही इनका आपस में विवाद हो गया, गुस्साई बेटी ने मां ममता कुशवाहा का मुंह दबाया और प्रेमी सोनू ने चाकू से उस वक्त वार किए, जब तक ममता की मौत नहीं हो गई

ममता की हत्या करने के बाद नाबलिग व उसका प्रेमी सोनू लाश के पास ही सोते रहे. सुबह होते ही घर में लाश को कम्बल में लपेटकर पंलग के नीचे रखा और ताला लगाकर भाग निकले, शाम को नाबालिगा घर पहुंची. कुछ देर रुकने के बाद दरवाजा खोलकर चली गई. रात तक बेटी के लौटने व महिला की आहट न मिलने से मकान मालिक को संदेह हुआ. उसने कमरे में झांककर देखा तो कमरे के अंदर खून फैला दिखा, तत्काल पुलिस को खबर दी. देर रात एक बजे के लगभग पहुंची पुलिस ने कमरे में देखा तो पलंग के नीचे कम्बल में लिपटी लाश मिली. शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को तलाश करते हुए कुछ घंटों में ही पकड़ लिया. जिन्होने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे डराना चाहते थे लेकिन मां ममता कुशवाहा डरी नहीं जिसके चलते बेटी ने मुंह दबाया और युवक सोनू से गला घोंट दिया, इसके बाद चाकुओं से उस वक्त तक वार किए जब तक कन्फर्म नहीं हो गया कि ममता कुशवाहा मर चुकी है. पुलिस को जांच में यह जानकारी लगी कि आरोपी सोनू पहले नाबालिग प्रेमिका के अपहरण व रेप के मामले में जेल में रहा. 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया और नाबालिग प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंच गया. 

पुलिस को यह जानकारी भी लगी कि नाबालिग बेटी अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. लेकिन मां ममता कुशवाहा इस बात के लिए तैयार नहीं थी, तीन दिन पहले ही नाबलिग अपने प्रेमी सोनू से मिली. इसके बाद वह ममता कुशवाहा से बात करने के लिए घर गया था. जहां पर सोनू का ममता कुशवाहा से विवाद हो गया. इसके बाद नाबालिग बेटी ने प्रेमी सोनू के साथ मिलकर ममता कुशवाहा की हत्या कर दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News